BREAKING NEWS

IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾FTP 2023: सरकार ने नई विदेश व्यापार नीति का किया ऐलान, जानें इसकी मुख्य बातें ◾ पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हिंदू समुदाय के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन◾

पूनम हत्याकांड में परिचित पर शक की सुई

हल्द्वानी : अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पूनम हत्याकांड में किसी परिवार के सदस्य या परिचित का हाथ होने की संभावना जताई है। उन्होंने इस वारदात को भाड़े के शूटरों से अंजाम दिलाने की आशंका व्यक्त की है। शनिवार को यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए एडीजी ने कहा कि पूनम हत्याकांड में पुलिस प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से जांच कर रही है। शक के आधार पर अभी तक सैकड़ों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। लिहाजा सफलता अभी हाथ नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि इस वारदात को किसी परिवार के सदस्य या परिचित द्वारा अंजाम देने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

अब पुलिस इस बिन्दु पर विशेष फोकस कर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। परिवार के सदस्य व परिचित भी शक के आधार पर रडार पर लिए जा रहे हैं। एडीजी ने कहा कि उन्होंने करीब आधा घंटे तक घटना की चश्मदीद गवाह अर्शा पांडे से गहन पूछताछ की है। लेकिन वह अभी भी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर में चोट व घटना के सदमे से वह अभी उबर नहीं पाई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जाएगा। उन्होंने पूनम के पति लक्ष्मी दत्त पांडे से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई। इससे पूर्व एडीजी ने गोरापड़ाव पहुंच कर घायल अर्शा से पूनम हत्याकांड के बारे में पूछताछ की। साथ ही उन्होंने पुलिस व एसआईटी से अब तक की जांच रिपोर्ट के बावत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस बहुद्देशीय भवन में एक सितम्बर से चल रहे अभियान की समीक्षा की।

पूनम हत्याकांड में गुत्थी और उलझी

इस दौरान पाया गया कि कुमायूं परिक्षेत्र के जिलों में डकैती, हत्या, लूट, वाहन लूट, चेन स्नेचिंग, बलात्कार, पाॅक्सो, गृह भेदन, चोरी से संबंधित 72 घटनाएं घटित हुई। जिसमें से 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन अदालत में हाजिर हुए हैं इसी तरह 87 इनामी अपराधियों के सापेक्ष 4 अभियुक्त बढ़े, जिसमें से 14 गिरफ्तार किये गये। लंबित विवेचनाओं के मामलों में 99 लंबित विवेचनाओं के सापेक्ष 43 मामलों में बढ़ोत्तरी हुई। जिसमें से 18 का निस्तारण किया गया। इस पर एडीजी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वह लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विवेचना में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी बेगुनाह को सजा न होने पाए।

उन्होंने कहा कि पूर्व में घटित वारदातों का जल्द खुलासा किया जाए। इसके अलावा एडीजी ने निर्देश दिए कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ गठित टीम को सक्रिय किया जाए। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें कर्मचारियों को अपडेट रखा जाए। इसके उपरांत एडीजी कोतवाली परिसर में जनता से रूबरू हुए। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधीनस्थों को उनके तत्काल समाधान करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आईजी पूरन सिंह रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव, कोतवाल विक्रम राठौर समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- संजय तलवाड़