जबसे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हुई है तबसे ही राहुल गांधी की चर्चा हर जगह हो रही है। मोदी सरनेम मामले मे गुजरात की सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई ।और इसके बाद ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया । इसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं। संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने आए।
राहुल गांधी बीजेपी पर भड़के
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मेरे साथ मारपीट भी होगी तब भी मैं किसी से डरुंगा नहीं। राहुल गांधी ने कहा की अडानी पर सवाल किया जिसका कोई जवाब नहीं मिला। उनके बायान के बाद बीजेपी भी कहा शांत रहने वाली थी थोड़ी ही देर बाद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कान्फ्रैंस की और कहा।
राहुल पर मानहानि के 60 मामले - बीजेपी
कहा कि राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं। उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया था। यह कहते हुए कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं? आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता। राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है। रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं तो राहुल गांधी 2019 में जो बोले थे, वह सोच समझ कर बोले थे। जब उन्होंने पिछड़ों का अपमान किया था।
राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार
प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे कहा कि मोदी की सबसे बड़ी संख्या पिछड़े समाज से आती है। आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता, किसी को भी देश में गाली देने का अधिकार नहीं है। राहुल ने पिछड़े समुदाय को गाली दी है, बेइज्जत किया है।अगर राहुल को गलत बात कहने का अधिकार है तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार है। कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका दिया, तो उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया।
राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया- रविशंकर
राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था। राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है। इन सबके बीच राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी पर इसका असर देखने को मिलेगा।
- Home
- दिल्ली – एन. सी. आर.
- राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं
राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं

rahul gandhirahul gandhi newsravi shankar pcravi shankar raging on rahul gandhiravi shankar said 60 defamation cases are going on against rahul
बड़ी खबर
PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल
नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया
पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई
Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई
राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख
राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना
Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा
Advertisement