प्याज, टमाटर के बढ़ते दाम आम लोगों की जेब पर भारी पड़ भारी

प्याज, टमाटर के बढ़ते दाम आम लोगों की जेब पर भारी पड़ भारी
Published on

Highlights

  • नोएडा में प्याज के रेट हुए 100 के पार
  • आलू के दाम 20 से बढ़कर 30 रूपये किलो
  • नई फसल में आने से हुई देरी ही प्याज के दामों के बढ़ने का असल कारण

बाजार में प्याज-टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी की जेब पर इसका असर देखा जा रहा है। बढ़ते दाम जेब पर भारी पड़ रहे हैं और लोगों का बजट भी बिगाड़ रहे हैं।

प्याज के रेट हुए 100 के पार
दिल्ली से सटे नोएडा में प्याज की कीमतें सुपर स्टोर पर 100 किलो और अन्य ऐप पर 110 तक पहुंच गए हैं। दूसरी ओर टमाटर के दाम भी धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहे हैं और सुपर स्टोर में इनके दाम 60 के पास पहुंच गए हैं। अगर तीन दिन पहले की बात की जाए तो प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो और टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो थे, जो अब बढ़कर 100 और 60 पहुंच गए हैं।

आलू के दाम 20 से बढ़कर हुए 30 रूपये प्रति किलो
इनके साथ-साथ आलू के दाम ने भी छलांग लगानी शुरू कर दी है। तीन दिन पहले जिन आलू के दाम 20 रुपये किलो हुआ करते थे, अब वह सीधे 30 और सुपर स्टोर में 40 पहुंच गए हैं। जानकारों की माने तो प्याज की नई फसल में आने से हुई देरी ही प्याज के दामों के बढ़ने का असल कारण है। अचानक प्याज के दामों में तेजी आई क्योंकि पीछे से माल की सप्लाई धीमी हुई।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com