दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुए गैंगवॉर ने पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष राकेश शेरावत ने घटना की निंदा करते हुए इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक बताया है। इस मामले को लेकर राकेश शेरावत ने आज दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से मुलाकात की।
राकेश शेरावत ने बताया कि सीपी राकेश अस्थाना के साथ बैठक में सुरक्षा चूक पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा, हमने रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा कमियों को लेकर कमिश्नर से बात की। वहां पाया गया कि सिक्योरिटी कैमरा और मेटल डिटेक्टर काम नहीं करते और स्टाफ सतर्क नहीं है।
रोहिणी कोर्ट शूटआउट: वकीलों के वेश में पहुंचे थे शूटर, जज के सामने चली ताबड़तोड़ गोलियां
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर पूरी सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड कर दिया जाएगा... वह हमसे फिर मिलेंगे...। अन्य अधिकारियों को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे डीबीसी अध्यक्ष राकेश शेरावत ने सीपी राकेश अस्थाना के साथ चर्चा की।
दरअसल, शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट परिसर में हुए गैंगवॉर में गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मान उर्फ गोगी की गोलीमारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी गोगी की कोर्ट में पेशी के दौरान हुई। वहीं एक्शन फायरिंग में दिल्ली पुलिस ने दोनों हमलवारों को मार गिराया। हमलावर वकील के वेश में कोर्ट पहुंचे थे।