Satyendra Jain Bail: सत्येन्द्र जैन ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
Satyendra Jain Bail: सत्येन्द्र जैन ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
Published on

Satyendra Jain Bail: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ बेल दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन 18 महीने तक जेल में बंद रहकर सजा काट चुके हैं। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है, उन्हें 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरना होगा।

  • HIGHLIGHTS

  • राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को सत्येंद्र जैन को दी जमानत

  • जमानत के बाद सत्येंद्र जैन से केजरीवाल से की मुलाकात

  • ईडी ने जैन को मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया था गिरफ्तार

इन नेताओं ने किया स्वागत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से रिहा हुए। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत अन्य AAP कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जेल से रिहा होने के बाद सत्येंद्र जैन ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए।

सत्येंद्र जैन की रिहाई पर CM आतिशी का बयान

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की तिहाड़ जेल से रिहाई पर दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "सत्य की विजय हुई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com