सौरभ भारद्वाज ने लापरवाही न बरतने की दी चेतावनी, कहा- दिल्ली के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल ऑफिसर्स 3 शिफ्टों में करेंगे काम

जल्द ही दिल्ली में जी20 समिट होने वाली है।इसी बीच मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन पर सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ​चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
सौरभ भारद्वाज ने लापरवाही न बरतने की दी चेतावनी, कहा- दिल्ली के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल ऑफिसर्स 3 शिफ्टों में करेंगे काम
Published on
जल्द ही दिल्ली में जी20 समिट होने वाली है।इसी बीच मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन पर सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ​चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। G20 समिट में विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किया गया। 
तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम किया जाएगा- सौरव भारद्वाज 
आपको बता दें सौरव भारद्वाज ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया की इस बार G20 समिट की जिम्मेदारी भारत को मिली है। जी20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा। इस वजह से अन्य सभी सरकारों के मुकाबले दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी सम्मेलन को सफल बनाने में अधिक है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को शिफ्ट में काम करना होगा।मेहमानों की देखभाल के लिए तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम किया जाएगा। 
 मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी-भारद्वाज 
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ से अधिक डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ शामिल पर विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी है। इस टीम में शामिल लोग विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आने वाली G20 समिट में अहम भूमिका निभाएंगे। बैठक में आए सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी की सराहना करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना कल के समय दिल्ली में आप सभी लोगों ने पूरे दमखम के साथ और जुनून के साथ काम किया, अपने परिवार के तमाम लोगों से महीनों दूर रहे और दिन-रात जनता की सेवा की, जिसका नतीजा यह निकला कि पूरे देश में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तारीफ हुई। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com