दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संसोधित कानून (सीएए) का विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू के ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और मिठाई भी खिलाई।
बीजेपी में शामिल होने के बाद शहजाद ने कहा कि ''मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं, जो बीजेपी को मुसलमानों का दुश्मन मानते हैं। बीजेपी मुसलमानों की दुश्मन नहीं है और यह बात सबको समझानी बहुत जरूरी है। सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे।''
शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शहजाद ने जमकर बीजेपी और आरएसएस का विरोध किया था। शाहीन बाग सीएए विरोध का केंद्र बनकर सामने उभरा था। महिलाओं ने यहां लगभग 3 महीने तक धरना दिया। शहजाद अली भी काफी ऐक्टिव थे और सीएए के विरोध में अपनी बात रखते थे।