लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

‘सम्पूर्णा’ की सिल्वर जुबली ‘रिपोर्ट कार्ड प्रेरणादायक’

महिला और बच्चों के समग्र विकास, शिक्षा और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था सम्पूर्णा ने अपने 25 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया।

नई दिल्ली : महिला और बच्चों के समग्र विकास, शिक्षा और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था सम्पूर्णा ने शनिवार को अपने 25 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया। सम्पूर्णा की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शोभा विजेंद्र के इंडिया गेट, पंडारा पार्क स्थित आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से लोग बतौर अतिथि उपस्थित हुए।

इस मौके पर सम्पूर्णा की संस्थापक अध्यक्ष की ओर से सम्पूर्णा की 25 साल की यात्रा पर एक रिपोर्ट कार्ड लॉन्च किया गया, जिसमें सम्पूर्णा द्वारा अब तक किए गए कार्यों और उपलब्धियों को शब्दों में पिरोया गया है। रिपोर्ट कार्ड लॉन्च के दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, सांसद मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद महेश गिरी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल और प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। ‘

इस मौके पर डाॅ. शोभा विजेंद्र ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में सम्पूर्णा के प्रकल्पों में लगातार परिवर्तन हुआ है। वर्ष 1993 में सम्पूर्णा द्वारा समुदाय विशेष के लिए छोटे-छोटे प्रकल्प चलाए जाते थे, लेकिन बीते 15 वर्षों में सम्पूर्णा द्वारा महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसमें विशेष तौर पर पर्यावरण को बचाने के लिए पुराने कपड़े से बने थेलों को भी प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम में पहुंची फिक्की फ्लो की पूर्व अध्यक्षा अर्चना गड़ोदिया ने बताया कि सम्पूर्णा के साथ उन्होंने महिला ड्राइवर और महिला सुरक्षा गार्ड के कई कोर्स किए हैं।

महिला सशक्तिकरण का प्रयास सराहनीय : चौधरी बिरेंद्र सिंह
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह ने कहा कि सम्पूर्णा द्वारा 25 वर्षों तक महिला सशक्तिकरण का प्रयास सचमुच बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय में ऐसा समय भी आता है जब आप थक जाते हो या कुछ समस्याएं ऐसी भी आती हैं जो हमें हताश कर देती हैं, लेकिन लगातार उस काम में 25 वर्षों तक लगे रहना अपने आप में एक उपलब्धि है।

इन्होंने की शिरकत… सम्पूर्णा के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जौली, पूर्व महापौर सविता गुप्ता, रजनी अब्बी, कमलजीत सिंह सहरावत, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन ललिता कुमारमंगलम, भाजपा विधायक जगदीश प्रधान, विधायक ओम प्रकाश, संचार मंत्रालय में दूर संचार विभाग में अपर सचिव और दिल्ली सरकार में पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश, एनडीएमसी में सचिव रश्मि सिंह, समाज सेविका राधा भाटिया, हरजिंदर कौर, ‘सम्पूर्णा वुमेन’ रिसर्च सेल की निदेशक गरिमा जैन और भाजपा नेता नकुल भारद्वाज उपस्थित रहे।

जो जनप्रतिनिधि नहीं वह कार्य कर सकती हैं संस्थाएं : तिवारी
इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने भी सम्पूर्णा के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे काम जो जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी तुरंत नहीं कर सकते, उन्हें एक संस्था के माध्यम से बिना समय बर्बाद किए तुरंत कैसे किया जा सकता है, यह सम्पूर्णा ने करके दिखाया है।

सम्पूर्णा और डॉ. शोभा का कार्य प्रशंसनीय : जौली
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जौली ने कहा कि वह डॉ. शोभा विजेंद्र के कार्य और उनकी कार्यशैली के मुरीद हैं। 25 साल पहले सम्पूूर्णा की स्थापना के समय ही इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता था। महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और बच्चों की शिक्षा पर किए गए कार्य समाज को बड़ा योगदान है।

महिलाएं ही करती हैं समाज का मार्गदर्शन : किरण चोपड़ा
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा ने कहा कि अक्सर लोग शादी की सिल्वर जुबली पर जाते हैं और 25 साल पूरे करने वाली शादी काफी रोचक और अच्छी होती है। ऐसे ही डॉ. शोभा की सम्पूर्णा ने अपने 25 साल पूरे किए हैं जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। 25 वर्षों के कार्य पर सम्पूर्णा द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड मात्र एक रिपोर्ट कार्ड नहीं है, बल्कि दूसरे लोगों को प्रेरणा देने का एक जरिया है।

वहीं सही मायने में महिलाएं ही समाज का मार्गदर्शन करती हैं और डॉ. शोभा इसका जीता जागता उदाहरण हैं। किरण चोपड़ा ने मौजूद लोगों से अपील की कि वे जिंदगी में कुछ न कुछ अच्छा काम जरूर करें। वहीं रोजाना यह भी सोचें कि आज हमने कौन सा अच्छा काम किया। अपने लिए जीना जीना नहीं, बल्कि दूसरों के लिए जीने को जिंदगी कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।