लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

आचार संहिता के बाद सख्त चुनाव आयोग

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 70 सीटें हैं। इनमें 12 रिजर्व सीटें हैं।

नई दिल्ली : दिल्ली में सातवीं विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 70 सीटें हैं। इनमें 12 रिजर्व सीटें हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही सोमवार से दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सिंह ने कहा कि सोमवार शाम को हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ मी​टिंग की थी। इस दौरान उन्हें इलेक्टोरल रोल की कॉपी दी गई। मंगलवार को भी राजनीतिक पार्टियों के साथ एक बैठक की गई। 
बैठक में उन्हें आदर्श आचार संहिता के अलावा अन्य बिंदुओं पर उनका ध्यान केंद्रित किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि हमने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, नारकोटिक्स ब्यूरो, एक्साइज डिपोर्टमेंट, जीएसटी डिपार्टमेंट, पुलिस व दिल्ली के सभी पांचों सिविक एजेंसियों की भी बैठक की। इस दौरान उन्हें निर्देश दिए गए हैं। 
डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि पांचों सिविक एजेंसियों में तीनों एमसीडी, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) व दिल्ली कैंट के अधिकारियों को हमने निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत इलाके से अतिक्रमण जल्द से जल्द हटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 24 घंटे के अंदर सरकारी बिल्डिंग के ऊपर लगे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और दीवारों से तमाम चीजें हट जाना चाहिए। 
48 घंटे के अंदर पब्लिक संपत्ति से और 72 घंटे के अंदर निजी संपत्ति से तमाम चीजें हटनी चाहिए। डॉ. रणबीर सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी गाड़ियों का मिस यूज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर अलग-अलग सात चुनाव ऑफिस बनाए गए हैं।
नए विकास कार्यों पर रहेगी रोक
डॉ. रणबीर ​सिंह ने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उसे नहीं रोका जाएगा। सिंह ने कहा कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं वो पहले की तरह चलता रहेगा। कोई भी नए कार्यों को अनुमति नहीं दिया जाएगा। इस पर पांचों सिविक एजेसियां समेत अन्य विभाग के अधिकारियों की पैनी नजरें रहेंगी।
सोशल साइट्स व सोशल मीडिया से हटेंगे नेताओं के नाम व फोटो
डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर आयोग सख्त है। इस पर दिए गए नेताओं की फोटो व अन्य साम्रग्री हटाए जाएंगे। हमने डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया है कि वह सोशल साइट्स या सोशल मीडिया पर नजरें रखें। वह सोशल साइट्स पर नेताओं की फोटों व अन्य चीजें जल्द से जल्द हटा लें। ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो।
2,630 के खिलाफ एक्शन, पकड़े 6 हथियार… दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव पूर्व 15 नवंबर से लेकर 6 जनवरी तक वारदात रोकथाम के दौरान डीपी एक्ट के तहत 2,630 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया। इस दौरान 291 लीटर अवैध देशी व विदेशी शराब जब्त किए गए। इसकी कीमत 53 हजार 49 रुपए आंकी गई है। ये कार्रवाई एक्साइज एक्ट के तहत किया गया। इस मामले में 226 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अवैध तरीके से इस्तेमाल कर रहे 6 हथियार समेत 8 कारतूस जब्त किए गए हैं।
11 तक डलवा सकते हैं नाम… डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने मतदाता सूची में नाम नहीं डलवाया है। वो अपना नाम 11 जनवरी तक डलवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान दिल्लीवासी नाम सुधार व अन्य चीजें नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया है वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
28 लाख रुपए ही खर्च कर पाएंगे उम्मीदवार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि 7वीं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की खर्च सीमा 28 लाख रुपए रखी गई है। उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे पर निगरानी रखी जाएगी। उम्मीदवारों को खर्च का हिसाब देना होगा। उम्मीदवार 28 लाख रुपए से अधिक खर्च नहीं कर सकते। चुनाव खर्च पर व्यय पर्यवेक्षक निगरानी रखेंगे। क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जानकारी देनी होगी।
चुनाव के लिए 89,779 कर्मचारी रहेंगे तैनात
डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13,750 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2,689 जगहों पर वोटिंग की जाएगी। इस दौरान 89,779 कर्मचारी चुनाव में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा के लिए अलग से दिल्ली पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी।
एम 3 मॉडल ईवीएम का होगा इस्तेमाल… सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव में एम 3 तकनीक ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। 70 सीटों पर होने वाले इस बार विधानसभा चुनाव के 13,750 मतदान केंद्रों पर कुल 34 हजार 222 ईवीएम लगाए जाएंगे। इसमें कंट्रोल यूनिट की संख्या 18 हजार 765 जबकि वीवीपैट मशीनों की संख्या 20,385 होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले चुनावों में एम1 व एम2 मॉडल के मॉडल का इस्तेमाल किया गया था।
3209 अति संवेदनशील बूथों पर रहेगी आयोग की सख्ती… डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 3,309 अति संवेदनशील बूथ बनाए जाएंगे। वहीं संवेदनशील मतदान क्षेत्रों की संख्या 465 है, जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 72 बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 139 ऐसे मतदान क्षेत्र होंगे जहां 10-10 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।