रेवाड़ी गैंगरेप मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के पति नवीन जयहिंद के बयान पर पलटवार करते हुए गुस्से पर काबू करने और बोलते समय सावधानी बरतने की नसीहत दी है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संयोजक नवीन जयहिंद ने रेप की घटनाओं पर बीजेपी नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था। कहा था कि अगर बीजेपी नेता….तो वह 20 लाख देंगे।दरअसल हरियाणा सरकार ने गैंगरेप की शिकार लड़की को महज दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी, जिसके बाद नवीन जयहिंद भड़क उठे थे और उन्होंने विवादित बयान दिया था।
स्वाति मालीवाल ने कहा- मुझे उनके गुस्से और दर्द से सहानुभूति है, मगर जो उन्होंने बोला, उससे जरा भी नहीं। मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं, इसकी निंदा करती हूं। मैं नवीन जयहिंद को सुझाव देती हूं कि सार्वजनिक रूप से इस तरह गुस्से का इजहार उचित नहीं है। आपको बोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने भी नवीन के बयान पर सफाई दी थी। वरिष्ठ AAP नेता आतिशी मर्लेना ने कहा था कि जयहिंद की बात सही थी लेकिन जिस तरह से उन्होंने कहा वह गलत है। आतिशी ने कहा कि जयहिंद रेवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी सरकार की निंदा करते समय अपने विचारों को सही ढंग से व्यक्त नहीं कर पाए।