Noida में बढ़ा कुत्तों का आतंक, किसी ने गंवाई जान तो कोई इलाज से परेशान, रोजाना 100 से अधिक मामले

लगातार गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है।बता दें कुत्ते के काटने के डेढ़ महीने बाद किशोर की मौत के बाद NCR में कुत्तों के आतंक पर अंकुश लगाने की कवायद तेज हो गई है। जिसके चलते एनसीआर में खासकर नोएडा और गाजियाबाद में कुत्तों के आतंक के चलते अबतक कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
Noida में बढ़ा कुत्तों का आतंक, किसी ने गंवाई जान तो कोई इलाज से परेशान, रोजाना 100 से अधिक मामले
Published on
लगातार गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है।बता दें कुत्ते के काटने के डेढ़ महीने बाद किशोर की मौत के बाद NCR में कुत्तों के आतंक पर अंकुश लगाने की कवायद तेज हो गई है। जिसके चलते एनसीआर में खासकर नोएडा और गाजियाबाद में कुत्तों के आतंक के चलते अबतक कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। नोएडा में आवारा और पालतू कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना आवारा कुत्तों के काटने के सौ से अधिक मामले पहुंच रहे। इसके अलावा लोग निजी अस्पताल और क्लीनिकों पर भी रैबीज का टीका लगवा रहे हैं। लोगों के विरोध के बावजूद समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा।
 आवारा कुत्तों की संख्या 50 हजार से अधिक 
आपको बता दें शहर में आवारा कुत्तों की संख्या 50 हजार से अधिक है। इसके अलावा प्राधिकरण के ऐप पर करीब दस हजार कुत्तों का पंजीकरण हुआ है। वहीं, प्राधिकरण द्वारा दावा किया जा रहा है कि अभी 40 से 45 हजार कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। इसके बाद भी कुत्तों की तादात कम नहीं हो रही। कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते महीनों सेक्टर-100 लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोच-नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिससे बच्चे की मौत हो गई थी।
 रोजाना औसतन सौ कुत्तों को पकड़ने का दावा करती है
दरअसल, प्राधिकरण की दो एजेंसी शहर के विभिन्न हिस्सों से रोजाना औसतन सौ कुत्तों को पकड़ने का दावा करती है। इसके बाद कुत्तों को पकड़कर नसबंदी और टीका लगाकर वापस छोड़ देती है। कुत्तों काटने की ज्यादा शिकायतें आने पर संबंधित कुत्ते को उठाकर सेक्टर-94 के सेंटर पर ले जाया जाता है। यहां पर दो सप्ताह तक कुत्ते को रखकर कुत्ते के व्यवहार में बदलाव लाया जाता है।
 अतिरिक्त निर्देशों के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें
इस बीच कुत्ते को निर्धारित समय-समय पर इंजेक्शन लगाए जाए। जरूरत के अनुसार कुत्ते के नाखून और बालों की कटिंग कराई जाए। कुत्तों को दोस्ताना माहौल देने के लिए कक्षाएं कराई जाए।कुत्तों को लिफ्ट में लाते व ले जाते समय कुत्ते के मुंह पर मजल लगाई जाए। कुत्तों को कॉमन एरिया से दूर घुमाया जाए। निर्धारित स्थान पर ही कुत्तों को खाना खिलाया जाए।रेबीज मस्तिष्क में चले जाने के बाद कोई इलाज नहीं है। किसी भी जानवर के काटने पर घाव को धीरे से साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करें। घाव की सफाई के बारे में अतिरिक्त निर्देशों के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। जानवर के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com