नई दिल्ली: विधायक कार्यालयों में पेंशन के लिए आवेदन जमा करने के बाद इंतजार कर रहे बुजुर्गों को जल्द हेल्पलाइन का सहारा मिल सकता है। दरअसल दिल्ली सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने अप्रैल माह में आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान हजारों लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए विधायक कार्यालयों में आवेदन जमा भी करवाएं लेकिन जांच व अन्य कारणों से अधिकतर लोगों को पेंशन की सुविधाएं नहीं मिल रही है।
यहीं नहीं आवेदन के संबंध में आवेदक को कोई जानकारी भी नहीं मिल पाती। ऐसे में वृद्धों को परेशान होकर विधायक कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुजुर्गों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर की मदद से घर बैठे ही आवेदन करने सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कई लोगों के आवेदन की जांच नहीं हो पाई है।
जबकि कई बुजुर्गों के कुछ कागज नहीं मिल पाते। ऐसे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर तैयार किया जा रहा है। संभावना है कि 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हेल्पलाइन नंबर का ऐलान करें। बता दें कि दिल्ली सरकार ने एक लाख आवेदन मांगे थे। इस दौरान करीब 70 हजार आवेदन भी आए लेकिन अधिकतर लोगों की पेंशन अभी तक शुरू नहीं हो पाई। इनमें से ज्यादातर लोगों के आवेदन विधायक कार्यालय में ही जमा हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
– राकेश शर्मा