नई दिल्ली के पार्लियामेंट और इंडिया गेट समेत कई इलाकों में सोमवार और मंगलवार को पानी की किल्लत हो सकती है। भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पम्प्स की सालाना साफ-सफाई और रखरखाव संबंधित कार्यों के प्रयोजन के चलते यह जलापूर्ति प्रभावित होगी।
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की ओर से उन सभी जगहों के नाम बताए गए हैं जहां पानी की दिक्कत आएगी। इनमें कुछ पॉश इलाके भी शामिल है। एनडीएमसी ने भी जानकरी देते हुए बताया कि, प्रेसिडेंट हाउस, पार्लियामेंट, इंडिया गेट, अशोका रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, कनॉट प्लेस, जनपथ, नार्थ एवेन्यू आदि क्षेत्रों में पानी आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसके अलावा मयूर विहार फेस 3, शंकर विहार, लक्ष्मी नगर, गगन विहार, गुजरात विहार, सुख विहार आदि क्षेत्र भी शामिल हैं। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा शनिवार को भी इसकी जानकारी दी गई थी। बीते दो तीन दिनों से सफाई लगातार जारी है। हालांकि यह अभी अगले एक दो दिन और जारी रहेगी।Central Secretariat, President House, Parliament, India Gate, Ashoka Road, Nirman Bhawan, Sunder Nagar, Lodhi Road, Vigyan Bhawan, Cannought Place, R.M.L. Hospital, Janpath, Aram Bagh, DIZ Sector and adjoining areas, Rakab Ganj, North Avenue, and other NDMC Areas.
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 2, 2022
इसके अलावा जल बोर्ड ने निवासियों को सलाह दी गई है कि, सभी लोग पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टॉक अपने पास रखें। वहीं बोर्ड ने हालांकि लोगों की असुविधा को देखते हुए वाटर टैंकों से पानी भिजवाने का इंतजाम भी कर रखा है। इसके साथ बोर्ड ने उन नंबरों को भी जारी किया है जिसमें कॉल कर आप पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं।Press Note !
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 2, 2022
Water supply will be affected on 04.01.2022 in the following areas :
Vasant Kunj, Chatterpur, Malviya Nagar & Connected Areas.
Swastya Vihar, Shankar Vihar, Chitra Vihar, Laxmi Nagar, P.D. Vihar, Gagan Vihar, Gujarat Vihar, Sukh Vihar, Guru Angad Ng.