योगगुरु बाबा रामदेव ने कुंवारों को सम्मान देने की बात कही। स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में कुंवारों को लेकर यह बयान दिया है। रामदेव ने कहा है कि इस देश में जो हमारी तरह विवाह न करें, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए। साथ ही जो विवाह करें और 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करें उनको वोटिंग राइट भी नहीं मिलना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि ये राजनीतिक और राष्ट्रीय मुद्दा है। लेकिन भारतीय परंपरा में जब जनसंख्या कम थी तो ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात की गई, 10 बच्चे तक पैदा करने की बात हुई है। उन्होंने कहा कि जिनका सामर्थ्य हो, जरूरत हो वो कर लें, लेकिन एक-दो बच्चा हमको भी दे देना। बाबा रामदेव ने कहा कि जब आबादी सवा सौ करोड़ हो चुकी है, भले ही वोट के जरिए हम राजनीतिक नेतृत्व चुनते हैं।
लेकिन एक विवेकशील पुरुष या महिला हो, कोई जागृत आत्मा हो तो वो हजारों, लाखों, करोड़ों पर भारी पड़ती है। गौरतलब है की पहले भी बाबा रामदेव अपने कुंवारेपन को लेकर बयान दे चुके हैं। इसी वर्ष अप्रैल के महीने में उन्होंने कहा था कि उनकी सफलता और आनंदपूर्ण जीवन की एक वजह उनका कुंवारा होना है।
52 वर्षीय योग गुरू ने गोवा महोत्सव 2018 को संबोधित करते हुए ये बात कही थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं. न बीवी न बच्चे, फिर भी कितने अच्छे….शादी आसान बात नहीं है। कई लोग अभी शादी करेंगे और कई कर चुके हैं।अगर आपके पास बच्चे हैं तो आपको जिंदगी भर उन्हें बर्दाश्त करना पड़ता है…. आपको खुश रहने के लिए पत्नी और बच्चे की जरूरत नहीं पड़ती है। मैं हमेशा मुस्कुराता रहता हूं…।