लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीन जगह, तीन हत्याओं से पसरा मातम

गुरुवार रात दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक अपराधियों ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पश्चिमी दिल्ली : गुरुवार रात दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक अपराधियों ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक ही रात में हत्या की तीन घटनाओं ने दिल्ली के लॉ एण्ड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं। एक मामला पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी की है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि दो मामले बाहरी-उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के हैं। 
जहां अपराधियों ने एक ही रात महज दो घंटे के भीतर एक नाबालिग और एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी मामलों में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन किसी भी मामले में पुलिस को हत्यारोपियों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। 
15 दिन पहले किया हत्या का प्रयास और गुरुवार को दे दिया अंजाम…
दोस्तों के साथ कार से घर जा रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को भलस्वा डेयरी इलाके में देर रात बदमाशों ने कार से उतारकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंद्रशेखर सिंह के परिवार में पत्नी और दो बेटे कुलदीप और संदीप हैं। चंद्रशेखर प्रॉपर्टी डीलर हैं और इलाके के तंदूर वाली गली में उनका कार्यालय है। 
गुरुवार रात के समय चंद्रशेखर अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते नाले के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। बदमाशों ने उन्हें कार से बाहर निकलकर कुछ देर बात की और फिर उनके सिर और पेट में गोली मारकर फरार हो गए। उन्हें घटना के बाद पास के बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जताई है। 
परिजनों की मानें तो एक प्लॉट को लेकर कुछ लोगों के साथ चंद्रशेखर का विवाद चल रहा था। बदमाश उक्त प्लॉट को खाली करने को लेकर चंद्रशेखर को लगातार धमकी दे रहे थे। इसी क्रम में 15 दिन पहले भी चंद्रशेखर पर फायरिंग की गई थी। परिजनों हत्या की वारदात को अंजाम देने में चार लोगों पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एक हफ्ते बाद ही था नाबालिग का जन्मदिन, बहन की होनी थी शादी…
भलस्वा डेयरी इलाके में ही प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के दो घंटे के भीतर ही एक 17 साल के नाबालिग को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान विशाल मिश्रा के तौर पर की गई है, जो अपने परिवार के साथ भलस्वा डेयरी इलाके में ही रहता था। शुरुआती जांच में पता चला कि दो-तीन दिन पहले विशाल का कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल एक नाबालिग को पकड़ लिया है, उसके कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। 
पूछताछ में उसने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उसने अपने सहयोगी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उसके सहयोगी की तलाश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि आगामी 21 जून को विशाल का जन्मदिन था और उसी दिन उसकी बहन की शादी होनी भी तय हुई थी। पिता राजेन्द्र मिश्रा शादी की तैयारियों के अलावा कार्ड बांटने में लगे हुए थे। घटना वाली रात करीब 12 बजे विशाल के पिता को फोन कर किसी ने बताया कि विशाल घर से कुछ दूर एक गली में लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ है। 
तुरंत ही परिजन मौके पर पहुंचे और विशाल को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि तीन दिन विशाल की कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नाबालिग को पकड़ लिया।
पहले घर से बाहर बुलाया फिर मारी गोली
विकासपुरी में अमित कोचर अपने परिवार के साथ रहता है। बीती रात करीब पौने 11 बजे  बदमाशों ने घर की डोरबेल बजाकर उसे बाहर बुलाया। वह घर के बाहर मौजूद व्यक्ति बात करने लगा। उससे पहले की वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। अमित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश कार में सवार होकर अमित के घर पर पहुंचे थे। 
पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस रंजिश और प्लॉट पर कब्जा को लेकर हुए विवाद व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश की तलाश में जुटी है। इसके अलावा घटना स्थल के आस-पास से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।