दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज जंगपुरा और संगम विहार में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने कल कड़कड़डूमा में रैली की थी। राहुल गांधी की सभा जंगपुरा में शाम को 4 बजे होगी, जबकि शाम 6 बजे वह संगम विहार के चुनावी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इनके अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी राजौरी गार्डेन में चुनावी रैली करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली में जनसभा करेंगे और रोड शो में हिस्सा लेंगे। अमित शाह आज मोती नगर विधानसभा, पटेल नगर विधानसभा और तिमारपुर विधानसभा, दिल्ली कैंट विधानसभा में रहेंगे।
गौरतलब है कि कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।