उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक जारी है। बैठक में चुनावों के अंतिम तीन चरणों के लिए उम्मीदवारों के चयन और सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन किया जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में लगातार दूसरे दिन बैठक जारी है।
उम्मीदवारों के नामों पर देर रात तक चर्चा
रविवार को भी देर रात तक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ,यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत यूपी के चुनावी अभियान में जुटे अन्य नेताओं ने कई घंटे तक बीजेपी मुख्यालय में बची हुई सीटों के समीकरण और उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की थी।
बताया जा रहा है कि देर रात बैठक खत्म हो जाने के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह ने अलग से भी काफी देर तक विचार विमर्श किया था। बीजेपी, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अब तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी , राज्य में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान तो कर चुकी है लेकिन सीटों की घोषणा अभी होना बाकी है।
CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना - सपा ने हज हाउस बनवाया, हमने कैलाश मानसरोवर भवन
ऐसे में अब बीजेपी को न केवल 5वे, छठे और 7वें चरण के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करना है बल्कि इसके साथ ही यह भी तय करना है कि सहयोगी दलों को कौन-कौन सी और कितनी सीट दी जाए। बीजेपी को यह भी तय करना है कि सीट विशेष के समीकरण को देखते हुए अपने कौन-कौन से उम्मीदवारों को सहयोगी दलों के टिकट पर और उनके कौन-कौन से उम्मीदवार को अपने टिकट पर लड़ाया जाए।
इसलिए सोमवार को लगातार दूसरे दिन बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक जारी है। कोर ग्रुप द्वारा तय किए गए उम्मीदवारों और सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों की सूची भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी।
मंगलवार, 25 जनवरी को जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई जाएगी और इसके बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश के अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी करेगी।