BREAKING NEWS

केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, एक गिरफ्तार ◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾अलर्ट! झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के दो मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या 10 हुई ◾ 'लिव-इन’ संबंधों के पंजीकरण संबंधी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मुर्खतापूर्ण बताकर किया खारिज ◾तमिलनाडु सरकार महिलाओं के लिए हजार रुपये माह सहायता योजना करेगी आरंभ, जानें कब से होगा लागू◾

दो गोली मारकर हैदराबाद में लूटा था सोना, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कुछ समय पहले हैदराबाद में हुई डकैती की घटना में शामिल गैंग के शार्प शूटर को राजधानी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैत का नाम संदीप उर्फ मनीष है। गिरफ्तार डकैत राजधानी के कुख्यात नंदू गैंग का खतरनाक शूटर है। झज्जर हरियाणा के रहने वाले गिरफ्तार संदीप और उसके साथियों ने, कुछ समय पहले ही चैतन्यापरी इलाके में हैदराबाद स्थित एक ज्वैलरी शॉप में डाका डाला था। जिसमें उसने ज्वैलर के ऊपर गोली भी चलाई थी। दो लोगों को गोली मारने के बाद डकैतों का यह गैंग 3-4 किलोग्राम सोना और नकदी लूट ले जाने में सफल रहे थे। उस घटना के सिलसिले में तब तेलंगाना पुलिस ने डकैती, हत्या की कोशिश, शस्त्र अधिनियम के तहत थाना चैतन्यापरी में मुकदमा दर्ज किया था।

दुकान का शटर बंद कर डकैटी की घटना को दिया था अंजाम

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जो उसने कुछ वक्त पहले ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए चुराई थी। तेलंगाना में ज्वैलरी शॉप डाका कांड में संदीप के साथ उसके साथी डाकू शुभम उर्फ मानिया, सुमित डागर भी थे। इन सबने मिलकर, चैतन्यपुरी, हैदराबाद (तेलंगाना) में स्थित महादेव ज्वैलरी शॉप पर धावा बोल दिया था। डकैतों ने दुकान का शटर अंदर से बंद करे डाके की उस घटना को अंजाम दिया था। विरोध से बौखलाए डाकूओं ने ज्वैलरी शॉप के भीतर इस हथियारबंद गिरोह के चंगुल में फंसे दो लोगों को गोली भी मार दी थी। डाका और गोलीकांड की उस घटना में तब ज्वैलर कल्याण चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। कल्याण चौधरी के सीने में और दूसरे ज्वैलर सुखदेव के चेहरे, हाथ और पांव पर गोली मारी गई थी।

दिल्ली के छावला इलाके से गिरफ्तार

गोलीकांड को अंजाम देने के बाद डाकू 3 से 4 किलोग्राम सोना और कैश लूट ले जाने में सफल रहे थे। डाके की उसी सनसनीखेज घटना में अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार संदीप उर्फ मनीष, दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने में दर्ज मुकदमे में भी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। उसके खिलाफ दिल्ली के मायापुरी, जाफरपुर कलां में भी मुकदमे दर्ज है। एक मुकदमे में उसके खिलाफ कोर्ट ने अगस्त सन् 2022 में गैर-जमानती वारंट भी निकाल दिए थे। अब दिल्ली में क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार डकैत संदीप उर्फ मनीष के बारे में तेलंगाना पुलिस द्वारा हैदराबाद में गिरफ्तार और वारदात में शामिल एक बदमाश से ही जानकारी मिली थी। उसी ने बाकी डकैतों का नाम भी खोला था। संदीप उर्फ मनीष नाम के डकैत को दिल्ली के छावला इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

डकैटी के लिए सारी हदें पार 

संदीप उर्फ मनीष ने बादली से ग्रेजुएशन किया हुआ है। उसके पिता दिल्ली नगर निगम से रिटायर हो चुके हैं। मां का सन् 2017 में निधन हो चुका है। दोनो बहनों की शादी हो चुकी है। सन् 2018 में संदीप, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के बदमाश परमवीर गुलिया के संपर्क में आया था। तब उन दोनो ने हथियारों के बल पर एक कार लूटी थी। फिर वे दिल्ली के विकासपुरी में आकर छिप गए। और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे। 2019 में संदीप ने साथी बदमाशों के साथ मिलकर 1 करोड़ की फिरौती की मांग कर डाली। तरुण यादव से एक करोड़ की फिरौती वसूलने की कोशिश मे उसे धमकाने-डराने के लिए आरोपियों ने, उसके ऊपर गोलियां भी चलाई थीं। जेल में संदीप वहां पहले से बंद बदमाश सुमित डागर से मिला था। जेल में दोनो ने मिलकर कोई डाका डालने की योजना बनाई।