Delhi Water Supply: दिल्ली में दो दिन बंद रहेगी पानी की सप्लाई, इन इलाके के लोग झेलेंगे किल्लत

Delhi Water Supply Issue: राजधानी दिल्ली में फिर पानी की किल्लत हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने दो दिन पानी की आपूर्ति नहीं किए जाने की सूचना दी है।
Delhi Water Supply: दिल्ली में दो दिन बंद रहेगी पानी की सप्लाई, इन इलाके के लोग झेलेंगे किल्लत
Published on

Delhi Jal Board: दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से पानी की किल्लत हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अनुसार इन इलाकों में पानी सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक नहीं आएगा। डीजेबी (DJB) ने वजह बताई है कि रोहिणी सेक्टर-7 बीपीएस की 700 मिमी व्यास की आउटलेन लाइन पर फ्लो मीटर लगाने से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। फ्लो मीटर लगाने का काम सोमवार की सुबह 10 बजे से शुरू होकर 16 घंटे तक चलेगा। इससे प्रभावित इलाकों में रोहिणी सेक्टर-6, रोहिणी सेक्टर-7, रोहिणी सेक्टर-8 और उसके असापास क्षेत्र शामिल हैं। बता दें, सोमवार की सुबह पानी की आपूर्ति होती है तो उसका प्रेशर काफी कम रहेगा।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जल बोर्ड ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इमरजेंसी या पानी का टैंकर मंगाने के लिए 1916 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। मंगोलपुरी के लिए हेल्पलाइन नंबर 01127915965, पश्चिम विहार के लिए हेल्पलाइन नंबर-01125281197 हैं।

सेंट्रल कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर

1916, 23527679, 23624469, 9650291021, 1800117118

कचरा स्थल पर नीली शीट लगाएं

दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने बीते शनिवार को रोहिणी जोन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था। उन्होंने कचरे के अनुचित तरीके से निपटान पर नाराजगी जाहिर की। कहा-कचरा बिखरने, अनधिकृत डंपिंग, अस्वच्छ परिस्थितियां उत्पन्न हो रही और सर्विस सर्विस लेन में कचरा फैला है। उन्होंने कचरे को मुख्य सड़कों से तत्काल हटाने के निर्देश दिए और कहा कि कचरा स्थल के चारों ओर नीली शीट्स लगवाएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com