देश में ईंधन के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अक्टूबर महीने में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ खाली सिलेंडरों को सर पर रखकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, सरकार का एकमात्र मकसद अब अपना खजाना भरना हो गया है। जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। "पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब अधिकतर शहरों में डीजल के भाव 100 रुपये के पार हो चुके हैं।"
पेट्रोल-डीजल पर विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि, आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और बेलगाम महंगाई सरकार की पहचान बन चुकी है। जनता की जेब निचोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। संकट के इस दौर में सरकारी लूट इस बात पर स्पष्ट मुहर है कि सरकार को जनता के हितों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।GOI should immediately roll back the Increased prices of Petrol, Diesel and Gas.
— Youth Congress (@IYC) October 16, 2021
IYC members protested in front of petroleum minister Hardeep S Puri residence in Delhi against unprecedent price hike of Petrol, Diesel and Gas.#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/YUpQW80aIK