BREAKING NEWS

आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾CM योगी ने कहा- मिशन शक्ति कार्यक्रम बना मिसाल,अनेक राज्यों में भी मिली मान्यता ◾PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾

‘भगवान’ मरीज के द्वार

जीवन में बीमारी और मुसीबत कब आ जाए कोई नहीं जानता। एक बात स्पष्ट है कि अगर समय पर पता लग जाए तो बीमारी का इलाज सम्भव है और मुसीबत को भी टाला जा सकता है। मैडिकल जगत में बहुत कुछ हो रहा है। नई-नई दवाएं इजाद हो रही हैं। कोरोना जैसी ​बीमारी को हमने विदा कर दिया तो इसके पीछे वजह यही है कि सही उपचार, रोकथाम और सही वक्त पर उपाय आधी बीमारी को खत्म कर देते हैं। इस कड़ी में हार्टअटैक की सूरत में एक बाइक एम्बुलेंस सेवा आजकल चर्चा में है। दिल्ली के एम्स के पांच किलोमीटर दायरे में अगर किसी को हार्ट से जुड़ी इमरजैंसी की जरूरत पड़ती है तो एम्बुलेंस बाइक जरूरतमंद के घर पर होगी। इस सेवा के दम पर अब तक 42 मरीजों की जान बचाई जा चुकी है, जिन्हें हार्टअटैक हुआ था और उनकी छाती में दर्द की शिकायत थी। सही वक्त पर बाइक एम्बुलैंस उनके यहां पहुंची और जो बाइक एम्बुलैंस सेवा से जुड़े लोग थे उन्होंने ही इंजैक्शन दिया और मौके पर ईसीजी जांच के बाद हार्टअटैक की पहचान के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। लेकिन हार्टअटैक के दर्द की सूरत में क्लाट बस्टर इंजैक्शन अगर लग जाए तो मरीज की जान बच जाती है। इसीलिए अब यह सेवा बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। किसी जरूरतमंद को घर पर ही ऐसी इमरजैंसी में अगर ​ट्रीटमैंट मिल जाए तो मैं यही कहूंगी कि घर पर भगवान ने आकर आपको ठीक कर ​िदया।

बताते हैं कि अब कई और अस्पताल इस हार्ट से जुड़ी समस्या को लेकर बाइक एम्बुलैंस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। इनमें जीबी पंत अस्पताल ने पांच किलोमीटर के दायरे में एम्स की तर्ज पर यह सेवा शुरू कर दी है। सवाल यह नहीं कि राज्य की सरकार है या केन्द्र की, लेकिन बीमार आदमी को तुरन्त दवा, उपचार और उसी वक्त मिल जाए जब उसको इसकी जरूरत होती है तो बीमारी पर जीत पा ली जाती है। 

मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि लोगों को खुद भी जागरूक होना चाहिए कि अगर किसी किस्म की भी इमरजैंसी होती है तो अपनी खुद की डाक्टरी न करें अर्थात् छाती के दर्द के दौरान केवल बाय या बदहजमी की बात कहकर नजरंदाज न करें। क्योंकि सही वक्त पर सही जांच मैडिकल जगत में बहुत एहमियत रखता है। समय के साथ जब चीजें बदल रही हैं तो इसे स्वीकार करना चाहिए। अनेक अस्पतालों के कार्डियोलॉजी के विभाग इस दिशा में मरीज के आने पर यद्यपि बहुत तेजी से काम करते हैं लेकिन दिक्कत तब होती है जब मरीज के परिजन अटैक या छाती का दर्द होने के 14-16 घंटे बाद इन तक पहुंचे हैं, तब तक ​बीमारी अपना काम कर जाती है। लेकिन अगर एम्स के कार्डियोलॉजी द्वारा शुरू की गई इस बाइक एम्बुलैंस सेवा से मरीजों की जान बचाई गई है तो ​भविष्य में अन्य अस्पताल अब इसी दिशा में बढ़ रहे हैं तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। बड़ी बात यह है कि यह बाइक सवार जो एम्बुलैंस सेवा से जुड़े हैं वे डाक्टरी सेवा और तकनीक से प्रशिक्षित होते हैं। इसीलिए यह टीम जोर पकड़ रही है। मेरी मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार के अलावा अन्य राज्य सरकारों से भी अपील है कि वे भी जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा ऐसी इमरजैंसी सेवाएं शुरू करें जो न केवल हार्टअटैक बल्कि अन्य गम्भीर मामलों से जुड़ी हों। हालांकि सब कुछ भगवान के हाथ लिखा है लेकिन उपचार सही समय पर हो जाए तो भगवान भी बीमारी को खत्म करने में अपनी कृपा दृष्टि प्रदान करते हैं। डाक्टर लोग तो पहले ही कहते हैं हम केवल इलाज कर रहे हैं ठीक तो भगवान ही करते हैं। सब उनकी कृपा पर भी निर्भर है। एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में हार्टअटैक के मामले में वे लोग मौत का शिकार बनते हैं जो अस्पताल में अटैक आने के बहुत देर बात पहुंचते हैं और ऐसे केसों की संख्या 60 प्रतिशत से भी ज्यादा है। 

कुल मिलाकर सही वक्त पर सही उपचार और सही सेवा बहुत जरूरी है। भारत तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है और हमारा हैल्थ सेेवाओं से जुड़ा ढांचा भी मजबूत है। एम्स की तर्ज पर राज्यों में अस्पताल खुल रहे हैं लेकिन बीमार लोगों की संख्या भी बढ़ रही है, परन्तु अच्छी बात है कि उपचार और अच्छी स​िर्वस का दायरा बढ़ रहा है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए। मैं तो बाइक एम्बुलैंस सेवा को यही कहूंगी भगवान आपके द्वार। अर्थात् डाक्टरी सेवा से जुड़े लोग भगवान बनकर मरीज के घर पहुंचते हैं।