लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बिहार में जातिगत जनगणना

बिहार में जातिगत जनगणना की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि इसे जातिगत सर्वेक्षण का नाम दिया गया है।

बिहार में जातिगत जनगणना की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि इसे जातिगत सर्वेक्षण का नाम दिया गया है। इस सर्वेक्षण में 12.7 करोड़ की जनसंख्या के 2.58 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा, जो 31 मई को पूरा होगा। इस सर्वेक्षण पर 500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। अब जाति जनगणना और आरक्षण को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। बि​हार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि इस सर्वेक्षण से सरकार को गरीब लोगों की मदद के लिए वैज्ञानिक तरीके से विकास कार्य करने में मदद मिलेगी। कई अन्य दलों ने भी जातिगत जनगणना की मांग समय-समय पर उठाई है। वर्ष 1931 तक देश में जातिगत जनगणना होती रही है। वर्ष 1941 में जनगणना के समय जाति आधारित डेटा जुटाया जरूर गया था, लेकिन प्रकाशित नहीं किया गया। वर्ष 1951 से 2011 तक जनगणना में हर बार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का ब्यौरा दिया गया, लेकिन ओबीसी और  दूसरी जातियों का नहीं। लेकिन जातिगत जनगणना के फायदे और नुक्सान में तर्क दिए जाते रहे हैं।
जातीय जनगणना के फायदों को लेकर नेताओं के अपने-अपने तर्क हैं। कुछ नेताओं का कहना है कि जातीय जनगणना से हमें यह पता चल सकेगा कि देश में कौन जाति अभी भी पिछड़ेपन की शिकार है। यह आंकड़ा पता चलने से पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ देकर उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है। इसके अलावा यह भी तर्क दिया जाता है कि जातीय  जनगणना से किसी भी जाति की आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा की ​वास्तविकता का पता चल पाएगा। इससे उन जातियों के लिए विकास की योजनाएं बनाने में आसानी होगी। जातीय जनगणना के केवल फायदे ही नहीं, इसके नुक्सान भी हैं। जानकारों का मानना है कि जातीय जनगणना से देश को कई तरह के नुक्सान हो सकते हैं। इसको देखते हुए ही ​ब्रिटिश सरकार और बाद में आजाद भारत की सरकारों ने इस मांग को मानने से इंकार किया। उनका कहना है कि यदि किसी समाज को पता चलेगा कि देश में उनकी संख्या घट रही है, तो उस समाज के लोग अपनी संख्या बढ़ाने के लिए परिवार नियोजन अपनाना छोड़ सकते हैं। इससे देश की आबादी में तेजी से इजाफा होगा। इसके अलावा जातीय जनगणना से देश का सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने का खतरा भी रहता है। साल 1951 में भी तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल ने यही बात कहकर जातीय जनगणना के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
एक और बड़ा खतरा भी है। जातिगत जनगणना में जिसकी जितनी संख्या अधिक होगी उसकी आरक्षण में हिस्सेदारी भी ज्यादा होगी, तो कम संख्या वालों का क्या होगा? ओबीसी और दलितों में भी बहुत सारी छोटी ​जाति​यां हैं, उनका ध्यान कौन रखेगा। ओबीसी की सूची केन्द्र की अलग है और कुछ राज्यों में अलग। कुछ जातियां ऐसी हैं जिनकी राज्यों में गिनती ओबीसी में होती है लेकिन केन्द्र की लिस्ट में उनकी गिनती ओबीसी में नहीं होती। उदाहरण के तौर पर बिहार में बनिया ओबीसी में है, लेकिन उत्तर प्रदेश में वो ऊंची जाति में आते हैं। हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जाटों पर भी ओबीसी लिस्ट अलग-अलग है। ऐसे में जातिगत जनगणना हुई तो बवाल बढ़ सकता है। जातिगत जनगणना के विरोध में यह ठोस तर्क है कि इससे समाज में विभाजन बढ़ेगा और यह अराजकता की ओर ले जाएगा। अब जबकि जाति मुक्त समाज की कल्पना की जाती है और समाजवादी चिंतक राममनोहर लोहिया के नारे ‘जाति तोड़ो दाम बांधो’ को याद किया जाता है। ऐसे में जातिगत जनगणना समाज को विभाजित करेगी।
यह जातिगत जनगणना कुल मिलाकर एक राजनीतिक खेल बन गया है। मंडल आयोग के बाद कई क्षेत्रीय पार्टियों का उदय हुआ। बिहार की राजनीति भी ओबीसी के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है। ओबीसी को ध्यान में रखकर सभी पार्टियां अपनी सियासत कर रही हैं। राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखकर लम्बे समय से जातिगत जनगणना की मांग उठाई जा रही है। जातिगत जनगणना समर्थकों का कहना है कि इस जनगणना के दौरान केवल जातियों की गणना नहीं बल्कि राज्य के हर परिवार के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। सच तो यह भी है कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद जातिगत आधारित राजनीति कमजोर होने लगी है और सरकार सबका साथ, सबका विकास पर जोर ​दे रही है। ऐसे में क्षेत्रीय दलों को जातीय आधारित राजनीति खतरे में पड़ने लगी है और वह फिर से समाज को बांट कर अपने सियासी लक्ष्य पूरा करना चाहती हैं। कांग्रेस सरकार ने भी 2011 में शरद पवार, लालू यादव और मुलायम सिंह यादव के दबाव में जातीय जनगणना करवाई, लेकिन उसके आंकड़े इसलिए जारी नहीं किए ताकि आरक्षण के नए पिटारे न खुल जाएं। 
भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे ने भी 2010 में जातिगत जनगणना की मांग उठाई थी। अब देखना यह है कि बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का यह कार्ड क्या रंग दिखाता है? जनगणना अपने आप में बहुत ही जटिल कार्य है। जनगणना में जब कोई भी चीज दर्ज हो जाती है तो उससे राजनीति भी जन्म ले लेती है। राजनीतिक दलों को बहुत सोच-समझ कर इस दिशा में आगे बढ़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 9 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।