लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ग्रामीण भारत में कोरोना का कहर

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जाना चिंता का सबब बना हुआ है। संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 41 लाख के पार पहुंच चुका है। इस तरह भारत ब्राजील को पछाड़ कर दुनिया में दूसरे नम्बर पर पहुंच चुका है।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जाना चिंता का सबब बना हुआ है। संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 41 लाख के पार पहुंच चुका है। इस तरह भारत ब्राजील को पछाड़ कर दुनिया में दूसरे नम्बर पर पहुंच चुका है। 
देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 51324 मामले सामने आए हैं। यह संतोष की बात है कि देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की दर 77.23 फीसदी है। कोरोना मामले में मृत्यु दर भी घट कर 1.73 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जांच, संक्रमित का पता लगाने और उपचार की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं। चिंता तो इस बात की है कि देश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इन इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव पहले से ही है। महामारी की शुरूआत में कोरोना के मामले केवल शहरों तक सीमित थे। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस कितना फैला है, इस बारे में सटीक आंकड़े नहीं हैं, वहीं विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि अगर संक्रमण नहीं रोका गया तो इसके सामुदायिक स्तर पर फैलने की सम्भावना बढ़ जाएगी। शहरों की तुलना में गांवों में संक्रमण की दर अधिक होना स्वाभाविक है। अप्रैल के अंत तक ग्रामीण इलाकों में सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन प्रवासी श्रमिकों के सूरत, मुम्बई और दिल्ली से अपने घर लौटने के बाद महामारी ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंच गई। पश्चिम बंगाल में भी प्रवासियों के लौटने के साथ कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई। दक्षिण भारत में तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डा. जे. राधाकृष्णन का कहना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई तो क्रिकेट के टैस्ट मैच के समान है। जितनी तेजी से जांच करेंगे उतने अधिक मामले सामने आएंगे। देश में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र में लॉकडाउन के पांचवें महीने की समाप्ति तक ग्रामीण इलाकों में नए मामलों और महामारी से होने वाली मौतों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
इस सच्चाई से आंखें नहीं मूंदी जा सकतीं कि भारत के गांवों और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में बड़े शहरों की तरह अस्पतालों और प्रयोगशालाओं की सुविधाएं नहीं हैं। सुनी-सुनाई रिपोर्टों से पता चलता है कि जांच की संख्या सीमित है। ज्यादातर इलाजरत मरीज महानगरीय इलाकों और उसके आसपास में केन्द्रित हैं। ओडिशा, बिहार जैसे राज्यों में अगले कुछ सप्ताह में मामले  बढ़ने की दर यदि नहीं थमी तो वहां एक बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। पूर्वी राज्यों में इस महामारी से खतरा काफी अधिक है क्योंकि वहां 75 फीसदी से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। भारत की 1.3 अरब आबादी का 65 फीसदी हिस्सा गांवों में है। देश के 714 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस तरह 94.76 फीसदी आबादी खतरे का सामना कर रही है। मानसून के दिनों में काफी इलाके जलभराव से ग्रस्त हो जाते हैं, वहां संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
जहां तक राजधानी दिल्ली का सवाल है तो यहां भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पूरी दिल्ली में जांच की बेहतरीन व्यवस्था है लेकिन ऐसा लगता है कि दिल्लीवासियों में कोरोना का भय खत्म हो गया है। लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने मास्क पहनना भी छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कहा है कि अगर मामूली लक्षण होने पर भी लोग जांच नहीं करवाते तो वे अपनी जिन्दगी के साथ-साथ परिवार और दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जांच दोगुणा करने का ऐलान किया है। यह संतोष की बात है कि दिल्ली में इस समय सौ लोग बीमार हो रहे हैं तो केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। यह राष्ट्रीय औसत से भी कम है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तो पिछले वर्ष की तरह जल जनित बीमारियों के खिलाफ कमर कस ली है। डेंगू के खिलाफ महाअभियान की शुरूआत घरों में सफाई करके की जा रही है। समस्या उन राज्यों में है जहां बाढ़ का भयंकर प्रकोप छाया हुआ है। बिहार, आंध्र और उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तो बहुत बुरा हाल है। प्रशासन को पहले बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत पहुंचानी है, उनके लिए भोजन और दवाइयों की व्यवस्था करनी है, वहां महामारी से लड़ना दूसरी प्राथमिकता है।
हम अपनी आर्थिकी कोरोना के भय के भरोसे नहीं छोड़ सकते लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम संक्रमण से बचाव के कायदे-कानूनों का पालन न करें। दुनिया के विकसित देश भी यह दावा नहीं कर पा रहे कि वे कोरोना के ​ शिकंजे से मुक्त हो गए हैं। कुछ देशों में तो कोरोना लौट-लौट कर आ रहा है। हरियाणा के सोनीपत में मुरथल के दो ढाबों में 75 से अधिक कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होना हमारी चिंता का विषय होना चाहिए। अनुमान है कि लगभग दस हजार से अधिक लोग इनके सम्पर्क में आए होंगे क्याेंकि इन ढाबों पर दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब जाने वाले यात्री ज्यादा रुकते हैं। ऐसी स्थिति में कांटेक्ट ट्रेसिंग का कोई मतलब नहीं रह जाता। हकीकत तो यह भी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आने की वजह तेजी से हो रही टेस्टिंग भी है। तेजी से हो रही टेस्टिंग से  ही संक्रमण की संख्या को कम किया जा सकता है लेकिन भारत जैसे विकासशील देश में संसाधनों की अपनी सीमाएं हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो ग्रामीण भारत में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। राज्य सरकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का नेटवर्क स्थापित करने की नई योजनाओं पर तेजी से काम करना होगा। बहरहाल इंसान होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हम अतिरिक्त सावधानी बरतें। आर्थिक गतिविधियां, राजनीतिक गतिविधियां अपनी जगह हैं और हमारी सावधानी अपनी जगह है। कोरोना को हराना है तो हमें कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए। ग्रामीण भारत के लोगों को भी अधिक सतर्कता बरतनी होगी।
आदित्य नारायण चोपड़ा
Adityachopra@punjabkesari.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।