BREAKING NEWS

सुपर संडे : निकहत ने दूसरा, लवलीना ने पहला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता◾राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं : सुखबीर बादल◾उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज रवाना◾MP : महाकाल को जल चढ़ाने के लिए बुजुर्ग महिला ने किया हंगामा, अंतत: पूरी हुई इच्छा◾लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों की कार रैली को दिखाई हरी झंडी◾JP Nadda ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा - 'कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, दलाली, बंटवारा करने वाली, भाई-भतीजावाद एवं परिवारवादी पार्टी'◾अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली यूपी पुलिस, माफिया बोला - ये मेरी हत्या करना चाहते है◾'सत्याग्रह' नहीं 'दुराग्रह' : BJP का Congress पर हमला◾Ashok Gehlot ने कहा- 'तीसरी बार मुझे राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया, ओबीसी के लिए इससे बड़ा संदेश क्या होगा'◾Jodhpur Crime: सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार◾CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,असत्य के मार्ग पर चलने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते◾'मन की बात' में PM Modi ने नारी शक्ति को किया सलाम◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द पर बोले चिदंबरम कहा- मिलेंगा चुनाव में फायदा◾ पुतिन का बड़ा बयान, कहा- 'बेलारूस में परमाणु हथियार करेंगे तैनात' ◾CPI नेता ने BJP और RSS को हराने के लिए विपक्ष एकजुटता पर दिया जोर◾कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, कर्नाटक में पार्टी की सरकार बनने पर मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करेंगे◾खरगे ने BJP के OBC समुदाय के अपमान वाले बयान पर किया पलटवार, भगोड़ों की निंदा करने पर इतना दर्द क्यों◾ खालिस्तान को लेकर प्रदर्शनों पर भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब, 'कही स्पष्टीकरण की बात'◾राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾

टैक्स लगाए बिना अर्थव्यवस्था की छलांग

संसद के बजट सत्र में लोकसभा ने विपक्ष के सवालों के बावजूद वित्त विधेयक को पारित कर दिया। वित्त विधेयक पर हुई चर्चा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो जवाब दिया, उस पर ध्यान देना भी जरूरी है। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रूस, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन आदि 32 देशों को टैक्स बढ़ाने पड़े। इन सभी देशों ने आयकर, एक्साइज ड्यूटी, हैल्थ संबंधी टैक्स बढ़ाए लेकिन मोदी सरकार ने न पिछले वर्ष कोई टैक्स बढ़ाया और न ही इस वर्ष टैक्स में कोई वृद्धि की। कोरोना काल में सरकार ने हर क्षेत्र को भारी-भरकम पैकेज दिए। कार्पोरेट टैक्स में कटौती से अर्थव्यवस्था, सरकार और कम्पनियों को मदद मिली। चालू वित्त वर्ष में अब तक 7.3 लाख करोड़ का कार्पोरेट कर संग्रह हुआ है। करदाताओं का आधार कुछ वर्ष पहले 5 करोड़ था जो अब बढ़कर 9.1 करोड़ हो गया है। इस बीच सरकार ने क्रिप्टो करंसी पर टैक्स लगाने के नियमों में और सख्ती कर दी है और लोकसभा ने क्रिप्टो टैक्स को लेकर संशोधन को मंजूरी दे दी है। संशोधन के बाद किसी एक डिजिटल एसेट्स में होने वाले फायदे को किसी दूसरे डिजिटल एसेट्स में हुई नुक्सान से भरपाई नहीं की जा सकेगी। यानी साफ है कि अगर ​किसी डिजिटल एसेट्स में फायदा हुआ है तो आपको टैक्स देना ही होगा।

इसमें कोई संदेह नहीं कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान बिना कोई टैक्स बढ़ाए चुनौतियों को कुशतलापूर्वक निपटा है। सरकार के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत दिए गए आर्थिक पैकेज ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अर्थव्यवस्था के सभी संकेतक सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं। दुनिया के बाजारों में अब तक चीन,अमेरिका और कुछ अन्य देशों का दबदबा रहा है। इन देशों के वर्चस्व को तोड़ना भारत के लिए काफी मुश्किल था। भारत के आयात और निर्यात में काफी अंतर रहा है। व्यापारिक घाटा पाटने के लिए यह जरूरी है कि निर्यात को बढ़ावा देना होगा। भारत तेल आयात पर भारी-भरकम बिल अदा करता है उसके मुकाबले हमारा निर्यात काफी कम है लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद यह पहली बार हुआ है कि भारत ने सरकार के घोषित लक्ष्य को हासिल करते हुए चालू वित्त वर्ष में निर्यात 400 अरब डालर के पार पहुंचा दिया है। ​निर्यात का 400 अरब डालर के पार जाना अपने आप में बहुत कुछ कहता है। प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा है कि यह आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। अर्थव्यवस्था में छलांग ऐसे समय में सम्भव हुई है जब समूचे विश्व में कोरोना महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियां शिथिल पड़ी हुई थीं। लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों के रोजगार छिन गए हैं। एमएसएमई के अधिकांश उद्योग बंद हो गए थे। पहले से ही कर्ज के बोझ के तले दबे लघु एवं सूक्ष्म उद्योग चलाने वालों के हौंसले पस्त हो चुके थे। पिछले 2 वर्षों के दौरान उत्पादन गतिविधियां ठप्प रहीं क्योंकि बाजार में खरीददार ही नहीं था। बाजार में खरीददार तब आता है जब लोगों की जेब में पैसा हो। आयात के मुकाबले निर्यात बढ़ने की एक बड़ी वजह यह भी है कि सरकार ने घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए कई वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा दिया। जिसके चलते देसी उत्पाद प्रतिस्पर्धा में खड़े हो गए। सरकार ने सूक्ष्म छोटे और मझोले उद्योगों को प्रोत्साहन दिया और भारत को उन बाजारों में पांव पसारने की जगह मिल गई जहां हालात काफी बदतर थे। 

पैट्रोलियम उत्पाद, रसायन, रत्न, आभूषण और इंजीनियरिंग उत्पादों में निर्यात दर बढ़ी है। मोदी सरकार ने भी आम लोगों पर टैक्स का कम भार डालने की नीति पर काम किया। देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और विशाल आबादी वाले भारत में कोरोना महामारी के दौरान सफल टीकाकरण अभियान चलाया। सरकार की कारगर नीतियों के चलते देशवासियों का मनोबल बढ़ा। यह भी काफी गर्व करने की बात है कि कोरोना महामारी के दौरान भारत का एकमात्र सैक्टर कृषि सैक्टर ही रहा जिसमें लगातार ग्रोथ देखी गई। खाद्यान से हमारे देश के  भंडार भरे रहे और लोगों के सामने कोई संकट नहीं आया। जहां तक पैट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों का सवाल है उससे हर कोई प्रभावित है। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते भी ईंधन की बढ़ती कीमतों का सामना हमें करना पड़ रहा है। 

भारत ने स्वतंत्र विदेश नीति अपनाते हुए अमेरिका और नाटो देशों के दबाव में आए बिना रूस से तेल खरीद का सौदा कर ​लिया है। भारत के लिए एक सुनहरी अवसर भी है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पूरी दुनिया में खाद्यान की आपूर्ति बाधित हो रही है। भारत गेहूं समेत खाद्यान की बढ़ती हुई मांग को पूरा कर सकता है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद गेहूं के मूल्य 30 फीसदी से अधिक बढ़ चुके हैं। रूस और यूक्रेन मिलकर वैश्विक गेहूं आपूर्ति के लगभग एक चौथाई हिस्से का निर्यात करते हैं। सप्लाई रूकने से भारत की गेहूं और अन्य कृषि उत्पादों की निर्यात की मांग में बढ़ौतरी हुई है और भरात को इसका फायदा मिल सकता है। सरकार के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती महंगाई पर अंकुश लगाना और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की है। यह भी देखना जरूरी है कि आम आदमी की जेब में बचत का पैसा हो और वह खरीददारी के लिए बाजार की ओर आकर्षित हों। बिना कोई टैक्स बढ़ाए कारोबार में उछाल बहुत बड़ी उप​लब्धि है और उम्मीद है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से कुलांचे भरेगी।

आदित्य नारायण चोपड़ा

[email protected]