जहां तक जी-20 सम्मेलन में युवाओं की भागीदारी का सवाल है, इस सम्मेलन में युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां दुनिया संघर्षों में उलझी हुई है और आम लोगों का जीवन खतरे में है। युवाओं की मदद से भारत वैश्विक विकास में नई जान डालने, ठोस जलवायु कार्रवाई और वैश्विक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा जैसी अनेक चुनौतियों के लिए रचनात्मक समाधान के प्रयासों में जुटा है। इसे खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा जैसे बहुआयामी संकटों से त्रस्त दुनिया में परिवर्तन लाने के रूप में देखा जा रहा है। इसीलिए जी-20 सम्मेलन से पहले देशभर में यूनिवर्सिटी कनैक्ट के तहत अलग-अलग जगह कार्यक्रम किए गए हैं। जम्मू, जयपुर और कई अन्य जगह युवाओं ने वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की है।