यह कैसी छुट्टियां जब हम बच्चे थे तो जैसे ही छुट्टियों का नाम आता तो हम बहुत खुश होते थे, परन्तु अब जैसे ही छुट्टियों का नाम आता है, सबके मुंह उतर जाते हैं। सबके चेहरे उदास हो जाते हैं। अरे भाई... क्या करें इतनी गर्मी है और मैं नहीं चाहती आप गर्मी में सब बीमार हो इसलिए यह दो महीने की छुट्टियां जरूरी हैं। हां छुट्टियों में आपने अपना पूरा ख्याल रखना है। गर्मी में नहीं घूमना।
- अगर आपको आपके बच्चे किसी हिल स्टेशन पर लेकर जाएं तो अच्छा है, नहीं तो आप सुबह-शाम टहलें। हल्का-फुल्का व्यायाम करें, हल्का खायें, पानी खूब पीयें, दोपहर को आराम जरूर करें।
- दूसरा आप हो सके तो अपने जिन्दगी के कुछ अनुभव लिखें और उस अनुभव से आपने क्या सीखा, फिर हमें अपनी फोटो सहित भेजें तो हम उसे छापेंगे।
- तीसरा आप अपनी दो मिनट की वीडियो बनाकर भेजें। जिसमें आप अपने जीवन की कोई ऐसी घटना या अनुभव बताएं जिसने आपको हंसने के लिए मजबूर कर दिया हो या ऐसा अनुभव जो सबको समझ आना चाहिए या जो सबको सीख दे, परन्तु याद रहे कि वीडियो 2 मिनट से ज्यादा न हो और साथ में आपका नाम, उम्र, ब्रांच का नाम जरूर लिखा होना चाहिए। वीडियो मर्यादा में रहकर ही होना चाहिए।
- दूसरा वीडियो आप अपने फैंसी ड्रेस में बनाकर भेजें। फैंसी ड्रेस में पहला आप अपनी असली शक्ल में अपना नाम, उम्र और ब्रांच बताएंगे, फिर आप फैंसी ड्रेस में आकर एक्ट करोगे, जिसकी बैस्ट वीडियो होगी उनको वार्षिक उत्सव में भाग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
- तीसरा आप इस गर्मी में हमें क्या खाना चाहिए, क्या पीना चाहिए उसके बारे में लिखें और अपनी रेसिपी लिखकर अपनी फोटो के साथ भेजें, वो भी हम छापेंगे।
है न मजेदार बातें चलो सब मिलकर गर्मी की छुट्टियां मनाएं और इसे खूब एंज्वाय करें। हां समय अनुसार अपनी दवाइयां लेना न भूलें।