जय श्रीराम

जय श्रीराम
Published on

आज जब सारा भारत राममय हो रहा है, सभी राम की भक्ति में लीन हैं। 500 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। हर मन में राम हैं। सभी अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं, तो वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्य कहां पीछे रहने वाले हैं। सभी गायक अपने-अपने राम भजन गा रहे हैं। नेता अपना राम के बारे में भाषण दे रहे हैं। कोई गुणगान कर रहा है, तो आओ आप भी अपनी फोटो के साथ 10 पंक्तियां लिख कर भेजें, जिसे हम प्रकाशित करेंगे। यही नहीं राम का भजन गाते हुए या राम के बारे में अपनी भावनाओं को बोलते हुए आप अपनी वीडियो भी बनाकर भेज सकते हैं, परन्तु याद रहे वीडियो 2 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। फिर हम उसे वीएनकेसी के यानि वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के फेसबुक पेज पर अपलोड करेंगे। जिसकी वीडियो के सबसे ज्यादा व्यूज, कमेंट, शेयर होंगे उस नम्बर वन पर आने वाले को अयोध्या के लिए जहाज से आने-जाने का टिकट दिया जाएगा और उसके बाद दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां स्थान प्राप्त करने वालों को ट्रेन की आने-जाने की टिकट दी जाएगी। इसी तरह अखबार में प्रकाशित होने वालों को भी इनाम दिया जाएगा। क्योंकि सभी अपनी भावनाएं लिखेंगे। जिनमें प्रथम, द्वितीय, निकालना मुश्किल होगा तो उनका हम लक्की ड्रा निकालेंगे, परन्तु जो भी लिखकर भेजें उसके साथ अखबार का कूपन जरूर होना चाहिए। यही नहीं 22 जनवरी को सभी अपने घरों को, मंदिरों को, आसपास के मंदिरों को सजाएंगे, पूजा करेंगे, दीप जलाएंगे और उसकी भी फोटो भेजेंगे। घर के बच्चों और बुजुर्गों का क्या योगदान रहा, किसने क्या किया लिखकर या वीडियो बनाकर भी भेजेंगे। हम सबको 22 जनवरी को क्या करना है इसे हर जाति, हर वर्ग, हर धर्म के लोग करेंगे। क्योंकि राम सबके हैं।
1.घर को सजाना है।
2.घरों में दीप जलाना है या दीपमाला करनी है।
3. नए या साफ-सुथरे कपड़े पहनकर पूजा करनी है या मंदिर जाना है।
4. राम दीप प्रज्ज्वलित करना है।
5. रंगोली बनानी है, घर में मीठे का प्रसाद बनाना है।
तो आप सबको जीवन में बहुत बड़ी दीवाली मनाने का अवसर मिल रहा है। आप इस ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनोगे। आपकी आने वाली पीढिय़ां याद भी करेंगी और सबको बड़े शान से कहेंगी कि हमारे पूर्वज इस क्षण के, इस पल के साक्षी थे। तो आओ सभी राम के रंग में रंग जाएं। प्रार्थना करें कि देश में राम राज्य हो यानि सुख, शांति, विकास और आमजन की सुरक्षा हो।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com