लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नेतृत्व मजबूत…जनता को भी मजबूती से साथ देना होगा

हमारे देश का नेतृत्व हमारे मजबूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में है, जिसको सारी दुनिया मान रही है कि वो किस मजबूती से सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

हमारे देश का नेतृत्व हमारे मजबूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में है, जिसको सारी दुनिया मान रही है कि वो किस मजबूती से सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कहते हैं ईश्वर मुश्किलें भी उनके सामने खड़ी करता है जिसको वो समझता है। यह इसका सामना कर सकते हैं। जैसे कि मोदी जी देश की तमाम जनता के सपने पूरे कर रहे हैं। चाहे राम मंदिर हो या कश्मीर का मसला। मुझे मालूम है कि अश्विनी जी ने इन दो मुद्दों पर खूब लिखा और यही नहीं उन्होंने सीरिज चलाई थी कि ‘क्या इस देश में हिन्दू होना गुनाह है।’ क्योंकि वो हमेशा चाहते थे हिन्दोस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति अपने आप में गर्व महसूस करे कि वह हिन्दोस्तानी है।
यही सपना मोदी जी पूरा कर रहे हैं। इस समय देश-विदेश में हर हिन्दोस्तानी गर्व से कहता है कि वो हिन्दोस्तानी है, भारत निवासी है। क्योंकि मोदी जी ने भारत का सम्मान और भारतवासियों के सम्मान को ऊंचा पहुंचाया है। अब बाहर विदेशों में भारतीयों का बहुत सम्मान है, इसीलिए सारी दुनिया में रहने वाले भारतीय मोदी जी के दीवाने हैं। कहते हैं कि जब इंसान पर मुसीबतें आती हैं तो वह नई तरकीबें या साहस से जीना सीख लेता है। कहा भी गया है कि इंसान की असली परीक्षा चुनौतियों में ही होती है। कोरोना महामारी ने जिस तरह देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इस अवधि में अगर पूरे विश्व में किसी ने इससे लड़ने की सही ताकत दिखाई, सही गम्भीरता दिखाई और इसे सही रूप में परास्त किया है तो यह भारत ही है। इसकी वजह है देश के प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छा​शक्ति, जबर्दस्त नेतृत्व और डाक्टरों का बीमारी से लड़ने के लिए जज्बा और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस तथा अन्य नियमों का पालन करना। पीएम मोदी जी ने डाक्टरों, नर्सों और मैडिकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस आैर मीडिया कर्मियों को और सामाजिक संस्थाओं को भी कोरोना वारियर करार दिया है। पूरी दुनिया भारत को एक कोरोना वारियर के रूप में देख रही है। इसलिए मजबूत प्रधानमंत्री तभी काम करके आगे बढ़ सकते हैं। जब जनता उनको विश्वास दिलाए उनके दिखाए मार्ग पर चले और मजबूती से उनके साथ खड़ी हो।
किसी भी क्षेत्र को ले लो इस समय सभी बढ़-चढ़ कर काम कर रहे हैं। चाहे वो सरहद पर सैनिक हो, पुलिस हो, डाक्टर हो या आम जनता या महिलाएं। परन्तु पिछले दिनों  घटनाएं सामने आईं चाहे वो आधा प्रतिशत का भी एक हिस्सा हो, पर एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है और ऐसे ही एक इंसान सारी इंसानियत को गंदा कर देता है।
हमारे प्रधानमंत्री महिलाओं और बेटियों के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। यहां तक कि आर्मी में भी उनको आगे रखा। अभी आर्मी में महिलाओं को अब बराबरी का हक मिलेगा। जैसे ही हम सब महिलाएं खुश हो रही थीं ट्वीट कर रही थीं, मैसेज डाल रही थीं तभी 2, 3 खबरें यानी हकीकत सामने आई कि जहां देश सभी डाक्टरों की सेवा को नमन कर रहा है, उनको  ईश्वर का दर्जा दे रहा है उसी समय एक डाक्टर (एक गंदी मछली) ने एक कोरोना पीडि़त लड़की से बलात्कार करने की कोशिश की। बहुत ही ​निंदनीय बात है आैर बहुत ही नीच सोच। डाक्टर तो भगवान का रूप है। एक डाक्टर कैसे यह हरकत कर सकता है। एक बीमार लड़की के साथ जिसकी पीड़ा एक डाक्टर से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता और जहां सारे हिन्दोस्तान के डाक्टरों पर दुनिया नाज कर रही है वहीं एक डाक्टर ने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की। फिर मैं कहूंगी हर क्षेत्र में बुराई-अच्छाई साथ-साथ चलती है, इसलिए हम एक डाक्टर की गलती को सबको बदनाम नहीं करने देंगे और सभी देश के डाक्टरों को अपील करेंगे, ऐसे साथी का बहिष्कार करना चाहिए जो उनके भगवान जैसे पेशे को बदनाम करे। यही नहीं जो एक पत्रकार के साथ हुआ वो भी बहुत निदंनीय है। सारे देश के पत्रकार अपनी जान पर खेल कर रिपोर्टिंग करते हैं। लोगों को दिनभर की अच्छी-बुरी खबर बताते हैं, लिखते हैं, टीवी पर दिखाते हैं। पत्रकार जनता और सरकार में सेतु का काम करते हैं। उनका फर्ज है हर अच्छाई और बुराई को जनता और सरकार के सामने लाना। एक पत्रकार अपनी भांजी के लिए लड़ रहा था या उसकी शिकायत लिखवाना चाहता था तो पुलिस उसकी रक्षा नहीं कर सकी, तो यह भी बहुत निंदनीय है क्योंकि  हमारे परिवार के दो सम्पादक आदरणीय लाला जगत नारायण और आदरणीय रोमेश चन्द जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जान दी और 77 के करीब कर्मचारियों और रिपोर्टरों ने भी। परन्तु आज के हालात में एक पत्रकार एक महिला के सम्मान की रक्षा करते मारा जाए तो बहुत ही शर्मनाक है।
मैं एक पत्रकार की बीवी, मां और खुद होने के नाते इसकी घोर निंदा करती हूं और उसके परिवार के साथ हमदर्दी जताती हूं और पुलिस से प्रार्थना करती हूं इस कोरोना समय में पुलिस का नाम बहुत ऊंचा हुआ। देश के 99 प्रतिशत पुलिस वालों ने बहुत अच्छा रोल किया है। लोगों से इज्जत ली है। अब वो डटकर हर मुश्किल का सामना करें, लोगों की रक्षा करें, ताकि खाकी वर्दी का डर और सम्मान बना रहे। डाक्टर, पुलिस, पत्रकार और सबको इस समय हर बुराई को समाप्त करते हुए अपने मजबूत प्रधानमंत्री को और मजबूत बनाना है। क्योंकि   योगी जी बहुत ही मजबूत सीएम हैं। वह अश्विनी जी के भी मित्र हैं, उनका मैं जज्बा जानती हूं। उन्हें यूपी में क्राइम को समाप्त करने ​के​ लिए हर सख्त कदम उठाना होगा, ताकि हर बेटी की रक्षा हो सके। अगर स्टेट मजबूत होगा तभी सैंटर भी मजबूत होगा और हमें अपने प्रधानमंत्री का साथ देते हुए हर बुराई को समाप्त करना है और देश को सुरक्षित स्थान बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।