BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

सदस्य बदलते मौसम मे रखें स्वास्थ्य का ध्यान

पहले पराली जलने से वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसके अलावा अब शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में भी प्रदूषण का खतरा और बढ़ गया क्योंकि शादी समारोह के दौरान चलने वाले पटाखों की धुआं भी बड़े-बुजुर्गों के लिए खतरा बन सकता है। साथ ही इस बदलते मौसम के साथ ही सुबह-शाम की हल्की ठंड भी शुरू हो गई है। ऐसे वक्त पर हम अक्सर कपड़े पहनने में लापरवाही बरतते हैं, क्योंकि कभी गर्मी और कभी ठंड का अहसास होता है। आयुर्वेद  की माने तो दो ऋतुओं के बीच के समय जिसे ऋतु संधिकाल कहा गया है, विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में बदलती ऋतु के अनुसार आहार-विहार में भी बदलाव जरूरी है।  मेरा मानना है कि इस बदलते मौसम में अक्सर सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि की समस्या हो जाती है। ये लक्षण सामान्य फ्लू के हो सकते हैं और चंद दिनों में आप ठीक हो जाते हैं। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में हमें विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। सावधानी का अर्थ यह है कि आप नियमित रूप से बाहर जा रहे हैं तो पूरे कपड़े और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें। साथ ही खान-पान में मौसम के अनुकूल परिवर्तन लाएं। अर्थात ग्रीष्म ऋतु में ली जा रही ठंडी तासीर वाले पदार्थों को अब धीरे-धीरे छोड़ दें। भोजन में गर्म तासीर वाले पदार्थ जैसे मूंगफली,बादाम, छुहारे निश्चित मात्रा में लें। मैं मानती हूं कि  आप लोग उच्च रक्त चाप या मधुमेह से पीडि़त हैं। मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप से पीडि़त बुजुर्गों को रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण होने के कारण वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में वह ठंडे पानी के बजाए गुनगुने पानी से ही नहाएं। 

इस बदलते मौसम में बरतें सावधानी 

-कपड़े इस तरह से पहनें कि उभरती हुई ठंड के एक्सपोजर से बचे रहें।

-भोजन में ताजे, फल, सब्जियों का सेवन करें। 

-ऋतु संधिकाल में शुरू हुई ठंड में भी व्यायाम जारी रखें। 

-अभी से लेकर पूरी ठंड गुनगुने पानी से नहाना।

-समय पर भोजन करना और समय पर सोना।

मौसम बदलाव के चलते शीत लहर का प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है। ऐसे में आवश्यकता है सदस्य सुबह उठते ही कुछ मिनट सरल आसन पर बैठकर परम पिता परमात्मा का धन्यवाद करें। फिर उसके बाद घर में रहकर ही आसन, व्यायाम आदि करें। सर्दियों केआने से शारीरिक तापमान में कमी आ जाती है। वृद्घास्था में तो इसकी बहुत ज्यादा ही शिकायत रहती है।  इस लिए आप लोगों से मेरा विशेष अनुरोध है कि  बदलते मौसम में अपने खानपान और वस्त्रों का ध्यान रखे। अपने आपको चुस्त-व्यस्त- मस्त रखें।