लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब हैदराबाद शाखा की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब, हैदराबाद शाखा की आनलाइन बैठक का आयोजन रविवार 1 अगस्त को मध्याह्न 3 बजे जूम के माध्यम से मीना मुथा की अध्यक्षता में किया गया।

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब, हैदराबाद शाखा की आनलाइन बैठक का आयोजन रविवार 1 अगस्त को मध्याह्न 3 बजे जूम के माध्यम से मीना मुथा की अध्यक्षता में किया गया। हर्ष कुमार मुणोत (चेयरमैन), मीना मुथा (अध्यक्ष), सीमा सिंघी (महामंत्री) ने बैठक का आरम्भ नीलम सेठी द्वारा सुमधुर स्वर में मंगलाचरण प्रस्तुती से हुआ। चेयरमैन हर्ष कुमार मुणोत ने स्वागत भाषण में कहा कि वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब हैदराबाद शाखा का आज यह सुन्दर आयोजन जूम पर हुआ है। काफी दिनों बाद हम मिल रहे हैं, लेकिन अभी भी सुरक्षा के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन जरूरी है। हम कई कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं, भविष्य में भी समय की अनुकूलता के अनुसार कार्य करेंगे। इस बीच कोरोना के संकटकाल में हमने अपने एक कर्मठ कार्यकर्ता, गायक-संगीतकार सुधीर लोढा को खोया है। उनके प्रति संस्था भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करती है। महामंत्री सीमा सिंघी के बड़े भाई साहब का भी दुखद निधन हुआ है, हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। हम चेयरपर्सन श्रीमती किरण जी चोपड़ा (नई दिल्ली) के भी आभारी हैं, जिन्होंने कोरोनाकाल में वरिष्ठों के लिए नए-नए वर्च्युअल कार्यक्रम दिए और सभी ब्रांच सदस्यों को व्यस्त और खुश रहने की प्रेरणा दी। आज भी हम झूम पर उपस्थित हैं, इस लिंक प्रावधान हेतु हैदराबाद शाखा आपकी आभारी है।
महामंत्री सीमा सिंघी ने विगत बैठक के मिनट प्रस्तुत किए। सम्पतराज कोठारी ने सुझाव रखा था कि टीकाकरण की व्यवस्था क्लब के लिए की जाए और इसके लिए महावीर हास्पिटल के प्रशासन से भेंट की जाए। इस बात पर सर्वसम्पत्ति से स्वीकृति दी गई और उसी दिन हास्पिटल प्रशासन से भेंट करके 22 मार्च से 29 मार्च का समय क्लब सदस्यों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण हेतु लिया गया। साथ ही क्लब का अपना निजी भवन, आफिस हो इसके लिए जिलाधीश से भेंट की जाए और पत्र के माध्यम से अपनी बात रखी जाए यह भी तय हुआ। हर्ष कुमार मुणोत ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिलाधीश को पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर पत्र दिया। अभी ये ही कहा गया है कि अभी सरकार के पास भूमि उपलब्ध नहीं है, ऐसी कोई गुंजाइश रही तो हम सूचित करेंगे। सम्पतराज कोठारी ने कहा कि क्लब जमीन के लिए प्रयास करे, भवन बनाने की जिम्मेदारी मेरी होगी। हमें सतत इसके लिए प्रयास करना होगा। इस कार्य पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए विजयादेवी कोठारी (धर्मपत्नी सम्पतराज कोठारी) ने पांच लाख के सहयोग का आश्वासन दिया, जिसकी तालियों की गूंज से सराहना की गई। इसी संदर्भ में ललित मीना मुथा की ओर से एक लाख की सहयोग राशि का आश्वासन दिया गया जिसकी सभी ने अनुमोदना की।
सलाहकार डा. अहिल्या मिश्र ने कहा कि क्लब की अपनी एक व्यवस्था हो, हॉल कार्यालय हो यह बहुत महत्वपूर्ण सपना है सम्पतराज जी और पूरी टीम का। हम निश्चित ही सब मिलकर इसके लिए प्रयत्नशील हैं। हमारा लक्ष्य अब यही होगा। लाकडाउन के कारण इस उद्देश्य पर कार्य गति नहीं ले पाया। अब धीरे-धीरे स्थितियां सुधर रही हैं। शीघ्र ही भवन निर्माण की गतिविधि पर अवश्य ही सम्बन्धित महानुभावों से भेंट की जाएगी और निश्चित ही एक शुभ समाचार हम क्लब को दे पाएंगे। श्रीमती किरण जी चोपड़ा (चेयरपर्सन नई दिल्ली) से विगत झूम बैठक में भेंट हुई। वे सभी को आगे बढ़ा रही हैं और स्वास्थ्य सुरक्षा पर दृढ़ रहकर वरिष्ठों को प्रोत्साहित कर रही हैं।
कोषाध्यक्षा नीलम सेठी ने टीकाकरण हेतु प्राप्त सहयोग दानदाताओं की जानकारी दी तथा इस कार्य के व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। विजय कुमार, मोहन लाल रामाणी से भी प्राप्त अनुदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। टीकाकरण साप्ताहिक कार्य में सीमा सिंघी, जतनदेवी कांकरिया, ललिता गादिया, आरती पुरोहित, अरुणा कटारिया, अरुणा शाह, विद्या डुंगरवाल, सुरेखा बोहरा, नीलम सेठी, हंसा सावडिया, नीरज सुराणा, मदनचंद लुणावत, सुधीर लोढा, प्रेम मरलेचा, मयूर पुरोहित, प्रिया कोठारी, मीना मुथा ने सेवाएं प्रदान कीं। हर्षकुमार मुणोत व सम्पतराज कोठारी, शिवराज सोनी ने भी इस दौरान भेंट की। महावीर अस्पताल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्थानीय स्तर पर राष्ट्रीय पर्व एवं त्यौहारों को ध्यान में लेते हुए वरिष्ठों के लिए फैंसी ड्रेस वर्च्युअल प्रतियोगिता का सर्वसम्पत्ति से निर्णय लिया गया। उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम हेतु अपने विचार रखे। तय हुआ कि 15 अगस्त तक हैदराबाद शाखा के वरिष्ठगण अपनी 2 मिनट की फैंसी ड्रेस वेशभूषा की वीडियोज संयोजिकाओं को भेजेंगे। निर्णायकगण वीडियो का अवलोकन करेंगे और 20 अगस्त तक निर्णय देंगे। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक का तकनीकी माध्यम सम्भालते हुए युवा आयुषी सिंघी ने जानना चाहा कि कार्यकारिणी सदस्यों का लाकडाउन का अनुभव क्या रहा? उन्होंने स्वयं को कैसे व्यस्त रखा? हर्ष जी ने कहा कि हमें बहुत कुछ सीखने-समझने को मिला और किरण जी चोपड़ा ने दिल्ली में रहकर सभी के दिलों में जगह बना ली है। सम्पतराज जी ने कहा कि मुझे कुछ न कुछ कार्य से हमेशा शहर से बाहर जाना पड़ता है, परन्तु लाकडाउन ने घर-परिवार के साथ हमें घर में रहने का सुरक्षित उपाय बताया, जिससे की हम सुरक्षित रह सकें। मंत्री नीरज सुराणा ने कहा कि लाकडाउन में हमने अपने आप को समय दिया है, धर्म व स्वास्थ्य दोनों से वर्च्युअल जुड़े रहे। डा. मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में क्लब की गतिविधियां संचालित होती रही हैं। अपना चिंतन मंथन करते हुए हमें आगे की यात्रा करनी है। वसंत शाह ने सुझाव दिया कि फिजिकल कार्यक्रम कर सकते हैं। सदस्यों ने कहा कि जहां भी हमारी अवश्यकता होगी जरूर बताएं।
मीना मुथा ने दिल्ली से संचालित हंसों और हंसाओ, आई बैसाखी, दिल की बात प्रतियोगिताओं के परिणाम व लोगों के प्रोत्साहन की बात रखी। साथ ही 19 अप्रैल, 21 जून, 25 जुलाई की झूम मीटिंग में सम्पन्न बातचीत को भी साझा किया। 10 जुलाई को योगा विशेषज्ञ नौशिना शेख द्वारा सिखाये गए योगा/आसनों का जिक्र किया। क्लब से जुड़े नए सदस्यों की जानकारी दी। वर्तमान में चल रहे ओपन हाउस गतिविधि की जानकारी रखी। किरण जी के साथ-साथ राधिका जी, अंजू जी, मधु जी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद जाहिर किया। विजेताओं को पुरस्कार, प्रमाण पत्र दिल्ली से आएंगे। बैठक में हर्ष कुमार मुणोत, सम्पतराज कोठारी, शिवराज सोनी, डा. अहिल्या मिश्र, मीना मुथा, सीमा सिंघी, नीरज सुराणा, नीलम सेठी, रतनचंद कटारिया, वसंत शाह, आरती पुरोहित, अरुणा शाह, विद्या डुंगरवाल, सुरेखा बोहरा, हंसा सावडिया, प्रिया कोठारी, सरोज नाहटा, साधना पितलिया, सविता रायसोनी, अरुणा कटारिया, संतोष गांधी मेहता की उपस्थिति रही। विजयादेवी कोठारी एवं ललित मुथा ने संक्षिप्त समय के लिए अपनी उपस्थिति दी। 
नीरज सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि परिवार वालों के सहयोग से बड़े बुजुर्ग व्यस्त रहे हैं, उत्साहित रहे हैं। सभी ने अपना अमूल्य समय देकर बैठक को सफल बनाया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कुमारी आयुषी सिंघी, दानदाता सम्पतराज जी, विजयादेवी कोठारी एवं ललित मीना मुथा, टीकाकरण सहयोगदाता और लिंक प्रदाता किरण चोपड़ा के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। सभी  स्वस्थ रहें इसी भावना के साथ बैठक का समापन हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।