BREAKING NEWS

Punjab: CM भगवंत मान ने जनता को दिया संदेश, कहा- 'मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, राज्य सुरक्षित हाथों में'◾BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- अपनी गलतियों को छिपाने के लिए केजरीवाल केंद्र व प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे◾Uttar Pradesh: CM योगी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, कहा- सरकारी सेवाओं में 500 खिलाड़ियों की होगी भर्ती◾लोकसभा में कामकाज पर हो चर्चा, अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई◾राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा- यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता ◾HC कोर्ट ने हड़ताल को लेकर लगाई फटकार, यूपी सरकार से बिजली हड़ताल से हुए नुकसान के बारे में पूछा◾राहुल की टिप्पणी और अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित◾मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई!◾जापानी PM किशिदा और पीएम मोदी ने गोलगप्पे और लस्सी का उठाया लुफ्त, वायरल हुई वीडियो ◾दिल्ली के बजट में देरी से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं◾CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा◾श्रद्धा के कत्ल से पहले की ऑडियो क्लिप लगी पुलिस के हाथ, कहा- 'आफताब मुझको ढूंढकर मार डालेगा'◾पंजाब: आज दोपहर तक कुछ जिलों को छोड़कर कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कर दी जाएंगी बहाल ◾नवरात्रि में इस मंत्र से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, मिलेगा सुख, समृद्धि, संतान का वरदान◾राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा का एक बार फिर हमला, कहा- माफी तो मांगनी ही पड़ेगी ◾MP नगर पालिका में सात करोड़ का घोटाला, लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज◾Excise policy scam में आज तीसरी बार K. Kavita से ED कर सकती है पूछताछ ◾ Weather : 3 साल बाद राजधानी दिल्ली में पड़ी 24 घंटे जोरदार बारिश, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम◾Delhi Assembly: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- दिल्ली का बजट रोकना 'शर्मनाक'◾Share market : मजबूत वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में Sensex, Nifty में तेजी◾

ओपीएस और सामाजिक सुरक्षा

राजस्थान, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और झारखंड चार राज्यों ने पुरानी पैंशन स्कीम को बहाल कर दिया है। इनमें से चार कांग्रेस या कांग्रेस गठबंधन शासित राज्य हैं, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, उसमें भी पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने के लिए  समिति का गठन कर दिया गया है। इससे अन्य राज्यों में भी पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करने का दबाव बढ़ गया है। पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने के लिए  महाराष्ट्र के 18 लाख सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां भी पुरानी पैंशन योजना राज्य सरकारों के गले की फांस बन गई है। महाराष्ट्र सरकार ने यद्यपि पुरानी पैंशन स्कीम पर विचार के लिए समिति के गठन की घोषणा कर दी है लेकिन हड़ताली कर्मचारी किसी भी कीमत पर पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करने की घोषणा से कम मानने को तैयार नहीं हैं। यद्यपि आर्थिक विशेषज्ञ ओपीएस लागू करने के फैसले को घातक बता रहे हैं। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह आर्थिक दिवालियेपन की रेसिपी है। इससे देश पर आर्थिक बोझ बहुत बढ़ जाएगा। ऐसी नीतियों को रोका जाना चाहिए जो भविष्य में वित्तीय आपदा का कारण बन सकती हैं, लेकिन समाज के एक बड़े  वर्ग की राय पूरी तरह से अलग है।

दरअसल 1 अप्रैल, 2004 को तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पुरानी पैंशन योजना को बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद 2004 में ही पुरानी पैंशन यो॓जना के बदले राष्ट्रीय पैंशन योजना शुरू की गई थी। पुरानी पैंशन व्यवस्था के तहत सरकार कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद एक निश्चित पैंशन देती थी। यह कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय उनके वेतनमान पर आधारित होती थी। इसमें रिटायर कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों को भी पैंशन का लाभ दिया जाता था। लेकिन नई पैंशन योजना के तहत कर्मचारियों की सैलरी से 10 फीसदी की कटौती होती है। इसके साथ ही पुरानी पैंशन योजना के तहत कर्मचारियों को जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) की सुविधा भी मिलती थी। वहीं नई पैंशन स्कीम में यह व्यवस्था नहीं है। इसमें पैंशन के तौर पर कितनी रकम मिलेगी, इसकी गारंटी भी नहीं मिलती है। नई पैंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित है, जबकि पुरानी पैंशन स्कीम में ऐसा कुछ भी नहीं था।

अभी तक भाजपा शासित राज्य आेपीएस को लागू करने के मामले में हिचकिचाहट जरूर दिखा रहे हैं लेकिन कुछ राज्य सरकारें ओपीएस पर लौटने पर असहमत भी दिखाई नहीं देती। अतः अब इस  मुद्दे का हल भी खोजा जा रहा है। दरअसल भारत में ओल्ड पैंशन स्कीम का संबंध रिटायरमैंट के बाद सरकारी कर्मचारियों की सामा​जिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। अगर सरकारी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का आधार नहीं दिया जाएगा, तो गुड गवर्नेंस को जमीन पर उतार पाना सम्भव नहीं हो पाएगा। कुछ राजनीति​ज्ञों का कहना है कि अर्थशास्त्री अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जब 60 वर्ष तक ओपीएस लागू होने के बाद देश का विकास नहीं रुका तो अब कौन सी वजह है कि देश आर्थिक दिवालियेपन पर आ जाएगा। दूसरी सबसे बड़ी बात मानवीय आधार की है। बुढ़ापे में पैंशन ही पति और पत्नी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। संयुक्त परिवार इसलिए टूट रहे हैं कि औलाद बूढ़े मां-बाप का खर्च झेलने को तैयार नहीं हैं,  जिनकी जेब खाली है। यह सामाजिक सच्चाई है कि वृद्ध मां-बाप का परिवारों में सम्मान या सेवा तभी होती है जब तक उनके खातों में पैसा है। हो सकता है कि धनी परिवारों में ऐसी दिक्कतें नहीं आएं लेकिन मध्यम वर्गीय या गरीब परिवारों में यह सच्चाई है। आंध्र की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की जगनमोहन रेड्डी सरकार ने पैंशन का ऐसा फार्मूला पेश किया है जिसकी तरफ केन्द्र सरकार ने भी रुचि दिखाई है। इस गारंटीड पैंशन स्कीम या पक्की पैंशन स्कीम के तहत नई व पुरानी पैंशन स्कीमों का मिश्रित फार्मूला बनाया गया है। यह मिश्रित प्रणाली लागू होने से भविष्य की सरकारों पर आर्थिक बोझ भी घटेगा और कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा भी मिलेगी, साथ ही पैंशन कोष में धनराशि भी जमा होती रहेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 जनवरी को सुनाए अपने फैसले में साफ कहा था कि केन्द्र सरकार पुरानी पैंशन योजना को फिर से लागू करे और नई पैंशन नीति जो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने 2004 में लागू की थी, उसे समाप्त करे। यह फैसला सीएपीएफ को लेकर आया जिसमें कहा गया कि सशस्त्र बलों की बहाली चाहे आज हो या कभी भी हो उसमें इस पुरानी पैंशन योजना को सरकार लागू करे। हालांकि संसद में इस पर सरकार ने कहा था कि यह फैसला गृह मंत्रालय के अंदर आता है। ऐसे में अभी इस पर कोई विचार नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह मामला इतना सरल नहीं है। ऐसे में इस पर अभी सीधे कोई विचार नहीं किया गया है और  इस पर अभी जवाब नहीं दिया जा सकता है, जबकि विपक्ष के कई नेता इसको लागू करने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार ने पुरानी पैंशन योजना को कुछ शर्तों के साथ लागू करने का फैसला केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए सुनाया है, लेकिन यह मांग तेज हो गई है कि सभी को पुरानी पैंशन योजना का लाभ मिल सके। अब जबकि ओपीएस बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है और कोई भी राजनीतिक दल सत्ता खोना नहीं चाहता। अब देखना यह है ​कि इस मुद्दे का स्वीकार्य हल क्या निकलता है?

आदित्य नारायण चोपड़ा

[email protected]