लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हमारा भी दिल करता हैं हमें पीएम फोन करें…

पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री ने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया कि उन्होंने देश के कई बुजुर्ग दिग्गजों से फोन पर बात की, उनका कुशलक्षेम पूछा। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री ने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया कि उन्होंने देश के कई बुजुर्ग दिग्गजों से फोन पर बात की, उनका कुशलक्षेम पूछा। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इससे हमारे वरिष्ठ नागरिक क्लब के कई सदस्यों की प्रतिक्रिया आई जैसे कि राज ग्रोवर जी, जो होम मिनिस्ट्री से रिटायर्ड हैं, शांति वोरा जी जो पुलिस से रिटायर्ड हैं, मेहता जी जी.के. ब्रांच के और नोएडा की शारदा जी। इन्होंने कहा काश! हमें भी देश के राजा फोन करें। शारदा जी के अनुसार मुझे अगर फोन आया तो शायद मैं खुशी से बोल ही न पाऊं। राज जी के हिसाब से वह उन्हें बहुत आशीर्वाद  देंगी वर्तमान हालात को संभालने के लिए। शांति वोहरा जी (89 वर्षीय) कहती हैं वो तो उन्हें अपनी लिखी कविता सुना देंगी और श्रीमती कमला ठुकराल (88 वर्षीय) कहती हैं और कितनी देर बंद रहना है, पूछूंगी, कहूंगी हम तो आपको दिल दे चुके। नरेला के ब्रांच हैड रूपचंद दहिया जी (90 वर्षीय) कहते हैं कि वो उनको कहेंगे वह उनके दिल से प्रशंसक हैं, उनके बुजुर्ग बीजेपी कार्यकर्ताओं और समाजसेवी से ज्यादा। गुडग़ांव ब्रांच के हैड प्रसिद्ध उद्योगपति धर्म सागर जी (75 वर्षीय) कहते हैं मैं तो उनसे एकदम पूछूंगा कि ईश्वर ने आपको अपने हाथों से मानवता की सेवा करने के लिए बनाया है, वो आपको 100 जन्म दें।
किरण मदान (72 वर्षीय) पंजाबी बाग शाखा अध्यक्ष कहती हैं अगर उनको फोन आया तो वो कहेंगी ओ माई गॉड आईएम सो लक्की सर। जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। ऐसे फरिश्ते की आवाज मैं सुन रही हूं। सर पूरी दुनिया को आप पर गर्व है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी वो आपको और शक्ति दें। आप भारत के लिए नहीं सारी दुनिया के लिए मिसाल बनें। भारत का हर नागरिक आपको प्यार करता है, प्रार्थना करता है, हम सब आपके साथ हैं। फिर मैं गीत सुनाऊंगी:
‘‘कोरोना को मार भगाना है, तिरंगे झंडे को लहराना है।’’ 
फरीदाबाद  के शाखा हैड  (86 वर्षीय) टी.डी.जटवानी जी जो रिटायर्ड कर्नल  हैं, कहते हैं मैं कहूंगा कोरोना के लिए कुछ और करो यानि करो-ना और वरिष्ठ नागरिकों  से कहूंगा कि जो प्रधानमंत्री कहते हैं उनके कहे अनुसार अनुशासन को अपनाओ। 
फरीदाबाद के दूसरे शाखा अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी डी.एन. कथूरिया जी कहते हैं, वैसे तो मुझ जैसे गरीब को क्यों फोन करेंगे। अगर करेंगे तो मैं यही कहूंगा कि मेरे लॉकडाउन में सारे जोड़ जुड़ गए हैं। मैंने फिजियोथैरेपी वाला लगा लिया है। आपका साथ दे रहा हूं परन्तु मुझे अपनी शाखा खोलनी है, सारे साथी इंजतार कर रहे हैं।
हैदराबाद के अध्यक्ष 72 वर्षीय हर्ष कुमार मुणोत कहते हैं अगर मुझे अचानक फोन आता है तो मैं उनका आभार व्यक्त करते हुए कहूंगा कि आज आपने सारे विश्व में भारत का नाम गौरवान्वित किया है। इस महामारी में लॉकडाउन द्वारा आपने देश सुरक्षित रखा है, आपके सारे निर्णय देश हित में हैं।
आदर्श विज गुजरांवाला टाउन से कहती हैं प्रधानमंत्री जी की सेवा जग जाहिर है। हम उनके साथ हैं और पूरा पालन कर रहे हैं। अभी भी भोलानाथ विज जी (पति) लोगों की सेवा के लिए बाहर निकल जाते हैं, उनकी शिकायत जरूर लगाऊंगी। 
राज ग्रोवर कहती हैं वह देश के राजा हैं, हमारे दिलों के राजा हैं, हिन्दुस्तान के राजा हैं। अगर बात हो जाए तो बात बन जाए। उषा जैन पंजाबी बाग शाखा  की सदस्या कहती हैं घोर आपदा की घड़ी में जब विश्व गुरु अमरीका तक दवाईयों एवं अन्य साधनों के लिए आप की तरफ देख रहा है आप धन्य हैं हम वरिष्ठ नागरिकों का भी मन करता है कि हम भी कोरोना 2 Warriors बने पर अपनी उम्र से मजबूर हैं कभी भी आपको मेरी जरूरत महसूस हो तो हम सब तन मन धन से आप के साथ हैं घर में रह कर ही हम सब इस विकराल समस्या से निजात पा सकते हैं मोदी जी आप ही हमारे सभी मनोरथ एवं जीवन रूपी रथ के सारथी हो, जय हिंद जय भारत।
नीला राजपूत (81) जी कहती है, जरा धम कर रूक कर सोचने का मकाम है, परमात्मा से जो अच्छा मिला था उसे विकास के नाम पर हम भूल चुके थे, अब सदा याद रखना पड़ेगा कि धरती-धरती..गन्ने को मिठास और नीम को कड़वाहट दे सकती है…सबक है। पूरी दुनिया को केवल शब्दों से नहीं ‘कर्म से पूजा करो ना’।
के. सी. खुराना (65) सदस्य मॉडल टाउल शाखा के अनुसार आज के हालात को देखते हुए सब कुछ ठीक है फिर भी जान हैं तो जहान है। लॉकडाउन को चरणबद्घ तरीके से खोल देना चाहिए।
मंगला सहगल, (74) सदस्य माडल टाऊन शाखा
माननीय प्रधानमंत्री जी हम समस्त नागरिक बहुत संतुष्ट हैं जिस प्रकार आपने इस विकराल करोना महामारी के विरूद्ध सकरात्मक एवं प्रभावी उपाय किए हैं। इसके लिए राष्ट्र आपका कृतज्ञ है। 
 श्रीमती राज खुराना जी, जो स्व. मदन लाल खुराना जी की पत्नी हैं, से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जब अचानक उनके लैंडलाइन पर फोन आया तो वह बहुत खुश हुईं कि देश के इतने बड़े आदमी का फोन आया और उन्होंने बिल्कुल परिवार की तरह बात की। मैंने भी उनको धन्यवाद और खूब सारा आशीर्वाद दिया तो उन्होंने कहा कि खुराना जी के दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। यह सब उनकी देन है।
पूर्व गवर्नर ओ.पी. कोहली जी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई जब उनका फोन आया। पीएम से पहले मुझे राष्टï्रपति जी का फोन भी आया। दोनों ने कुशलक्षेम पूछी और दोनों को मैंने कहा, आप इतने व्यस्त समय में मुझे फोन कर रहे हो बहुत बड़ी बात है।
पीएम को मैंने बताया कि मैं गुजरात के लोगों के सम्पर्क में रहता हूं, तो उन्होंने कहा, यह तो और भी अच्छी बात है, हम सब पुराने कार्यकर्ता हैं और आपको फोन मैं एक कार्यकर्ता होने के नाते कर रहा हूं और कोहली जी आप तो इतना अच्छा लिखते हैं, आप इस समय खूब लिखिये।
विजय मल्होत्रा जी जिनकी हर सुबह अश्विनी जी से बात होती थी, ने बताया कि 21 अप्रैल को सुबह फोन आया कि मल्होत्रा जी बोल रहे हैं, प्रधानमंत्री जी बात करेेंगे। यह बहुत ही आश्चर्यजनक था। प्रधानमंत्री ने पूछा, मल्होत्रा जी आप स्वस्थ हैं। मैं सोच रहा था कि मैं अपने पुराने मित्रों और कार्यकर्ताओं से बात कर लूं।  मल्होत्रा जी ने अपने विद्यार्थी परिषद के बारे में बताया और कहा कि मैं दिल्ली में सारे कार्यकर्ताओं से बातचीत करता रहता हूं। प्रधानमंत्री जी,जो देश में ही नहीं विदेशों में भी सबसे अधिक लोकप्रिय व्यक्ति हैं। इस समय उनका फोन करना नई ऊर्जा का संचार करने वाला है।
स्वर्गीय केदारनाथ साहनी जी की पत्नी श्रीमती विमला साहनी जी से बात हुई, उनकी नर्स ने उनसे बात की और उन्होंने बताया कि एक बेटा उनका अमेरिका में है और दूसरा गोवा में फंसा हुआ है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रहने वाले पूर्व विधायक 106 वर्षीय नारायण जी उर्फ भुलई भाई से फोन पर बात की। 99 वर्षीय पूर्व विधायक से बात की। हमारे हल्द्वानी में कर्मठ पत्रकार संजय तलवाड़ ने बताया कि सुबह 9.45 पर मोबाइल की घंटी बजी…नमस्कार मैं प्रधानमंत्री जी के कार्यालय से बोल रहा हूं…रतनलाल जी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बात करना चाहते हैं। अचानक आए इस फोन कॉल से कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया। फिर कुछ ही पलों में फोन पर खुद प्रधानमंत्री की आवाज आई। रतन लाल जी बोल रहे हैं, कुछ सकुचाते और कांपती हुई आवाज में रतनलाल जी बोल रहा हूं प्रणाम। मैं नरेन्द्र मोदी बोल रहा हूं। यूं ही आज आपसे बात करने का मन हुआ, सो सोचा आपका आशीर्वाद ले लूं, यह सुनकर वरिष्ठ बुजुर्ग नेता अभीभूत हो गए।
पिछले 15 सालों से मैं भी वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों की हर इच्छा पूरी करने की कोशिश कर रही हूं। ये भी मुझे कभी हनी सिंह की फरमाइश करते हैं, कभी फैशन शो, कभी दुबई जाने की, कभी  सिंगापुर, कभी कुछ। इस बार तो इन्होंने कमाल ही कर दी,  प्रधानमंत्री से बात करने की।  शायद  अगली बार चांद पर जाने की फरमाइश कर देंगे। प्रधानमंत्री जी के पास इनकी फरमाइश पहुंचा दूंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।