लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

व्यस्त रहो मस्त रहो… Lockdown में रहो

मैंने आपसे पिछली बार कहा था कि भले कहीं-कहीं अनलॉक हो गया है, परन्तु आपके लिए नहीं है। अभी अपने आपको लॉकडाउन में ही रहना है और अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखना है।

मैंने आपसे पिछली बार कहा था कि भले कहीं-कहीं अनलॉक हो गया है, परन्तु आपके लिए नहीं है। अभी अपने आपको लॉकडाउन में ही रहना है और अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखना है। स्वस्थ रहो, सुरक्षित रहो यही आज का मंत्र है और अपने आपको व्यस्त और मस्त रखो। अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अच्छा खाओ, प्रभु के गुण गाओ।
मैंने आपको व्यस्त रखने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है। पिछली बार मैंने लिखा था कि आप इस समय जो लोग 60+ हैं, चाहे वो क्लब के सदस्य हैं या नहीं, परन्तु होने 60+ चाहिएं। मैंने कुछ गाने दिए थे कि उस पर डांस कर या रैम्प वॉक करके कुछ सैकेंड की या अधिक से अधिक एक मिनट की वीडियो बनाकर दो हैल्प लाइन नम्बर 9811030309 और 9871598497 पर व्हाट्सएप पर भेजें। उनके इस वीडियो को  वरिष्ठ नागरिक के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। साथ में
punjabkesari.com पर भी किया जाएगा। उसके लिए तीन जज बनाए गए हैं और जितने लोग उसको लाइक करेंगे उसको भी काउंट किया जाएगा। फिर 1 अक्तूबर को वरिष्ठजन दिवस पर उनको ईनाम दिए जाएंगे। जिसमें पहला ईनाम 10,000 का होगा, दूसरा 7,000 रुपए, तीसरा 5000 रुपए, चौथा 2,000 रुपए का और 50 प्राइज 1000 रुपए के होंगे।
 बहुत से लोगों ने वीडियो भेजने शुरू कर दी। कुछ तो बहुत ही अच्छी है, कुछ लोगों ने अपने वीडियो शादी पर डांस करते, कुछ भजन-कीर्तन करते भेज दिए हैं वो गलत हैं क्योंकि यह प्रतियोगिता इस समय आपको व्यस्त करने की है। 
सो इस समय आप नीचे दिए गए गानों पर डांस करने की वीडियो भेज सकते हो या रैम्प वॉक करते की भेज सकते हो। गाने के हिसाब से तैयार होकर अच्छे कपड़े पहनकर वीडियो तैयार करनी है। अगर आपको यह गीत, गाने नहीं मालूम पड़ते तो अपनी बहू-बेटे या पोते-पोतियों को कहें, वो आपको यूट्यूब से निकाल कर दें। यानि मेरा मकसद है कि इस समय आप व्यस्त रहो और आप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का जोश और जुनून हो, क्योंकि मुझे मालूम है कि आप किसी से कम नहीं हो। आप सब कुछ मर्यादा में रहकर कर सकते हो। अगर आपके घुटनों में दर्द है, आप अपने स्थान पर खड़े होकर या बैठे-बैठे भी एक्शन कर सकते हो। जिससे आपके हाथ-पांव की एक्सरसाइज भी होगी। इसमें ब्रांच हैड भी हिस्सा ले सकते हैं। फिर में गीत दोहरा रही हूं।
महिलाओं के लिए :-
1. अच्यूतम् केशवम् कृष्ण दामोदरम् राम नारायणम जानकी वल्लभम् कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
2. कांटों से खींचकर आंचल आज फिर जीने की तमन्ना हो।
3. मैं क्या करूं राम मुझको बुड्डा मिल गया। 
4. रंगीला तारा, चोगडा तारा, रंगीला तारा।
5. मेरे पिया गए रंगून, वहां से आया टेलीफून।
पुरुषों के लिए :-
1. मेरा जूता है जापानी, पतलून हिन्दुस्तानी
2.  जिन्दगी मिल के बिताएंगे हाले दिन
3. जिन्दगी एक सफर है सुहाना
4. इना-मिना-डिका
5. मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती।
कल से वीडियो अपलोड होनी शुरू हो जाएगी और 20 सितम्बर तक चलेगी, 25 तक निर्णय शुरू हो जाएगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लाइक करवाएं। जज आपकी परफोरमेंस यानी आपकी पार्टीस्पेट करने की कोशिश को देखकर और आपके लाइक को देखकर निर्णय लेंगे। 
यह भी याद करवा दूं कि इस शुक्रवार को अपोलो के प्रसिद्ध डा. यश गुलाटी के साथी जोड़ों के दर्द और हड्डियों की समस्या पर जानकारी और प्रश्न-उत्तर होंगे, एक्सरसाइज बताएंगे और डा. यश गुलाटी कुछ कविताएं भी सुनाएंगे, प्रोग्राम होगा। आप वेबिनार में हिस्सा लेने के लिए भी हैल्प लाइन पर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ताकि आप हिस्सा लेकर फायदा उठा सकें। यह हिस्सा आप देश-विदेश के किसी भी कोने में बैठकर ले सकते हैं।
वीडियो कल से शुुरू हो जाएगी। पर वीडियो के साथ अपना नाम, उम्र और पता यानी कौन सी ब्रांच के सदस्य हों, जरूर लिखें। 
अगर नहीं भी हो तो भी 60+ हिस्सा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।