BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

अयोध्या से लौटे बुजुर्ग बोले - मोदी जी और केजरीवाल को आशीर्वाद

राम मंदिर हर देशवासी का सपना था, जिसे मोदी जी ने पूरा किया और उसके दर्शन करवाए केजरीवाल जी ने इसलिए दोनों को हमारा बहुत-बहुत आशीर्वाद। वर्षों पहले अयोध्या जाने का सपना था-यह बात कही एक तीर्थ यात्री ने जो अभी-अभी अयोध्या तीर्थयात्रा करके लौटे हैं।

वाकयी इस उम्र में अगर उनके मन की इच्छा पूरी हो जाए तो उनके दिल से ढेरों आशीर्वाद निकलते हैं। मेरा 17 साल का अनुभव है कि बुजुर्ग जो सारी उम्र बच्चों और समाज के लिए मेहनत करते हैं, इस समय उन्हें किसी तरह की भी सहायता या प्यार-सम्मान मिले तो दिल से खुश होते हैं, क्योंकि इस समय कई सेहत या आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे होते हैं, इसलिए इस समय बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराना एक बहुत ही सराहनीय कदम है। सबसे अच्छा लगा कि सीएम खुद उन्हें स्टेशन पर विदा करने आए। यात्रियों से बातचीत की, यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यही नहीं बुजुर्ग वापिस आए तो कई नेताओं ने उनका स्वागत किया, उनसे आशीर्वाद लिया, उन्हें एक छाता, बैग उपहार दिया। सभी यात्रियों को घर वापस छोडऩे के लिए स्टेशन के बाहर बसों का भी इंतजाम किया गया। तीर्थ यात्रियों ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। श्रद्धालुओं के खाने-पीने का इंतजाम बहुत अच्छा था। अयोध्या में होटल में ठहराया गया। दर्शन के लिए होटल से लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई। रात में सत्संग कराया गया और सरयू नदी की आरती कराई गई।

यह सब देखकर मुझे लगता है कि अगर नए कोरोना वेरियंट की मार न आई और मौसम अच्छा होगा तो हम भी इसी ट्रेन से वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों को भी ले जाने की सोच सकते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह एक यादगार यात्रा होगी परन्तु अभी मेरी सारे वरिष्ठ नागरिकों को और वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों से प्रार्थना है कि अभी इंतजार करें क्योंकि नए वेरियंट का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। इसका क्या रूप होगा क्या असर आएगा अभी साफ नहीं हो रहा, इसलिए सभी बुजुर्गों को हाथ जोड़ कर प्रार्थना है कि अभी घर में रहें और मास्क, दो गज की दूरी बहुत है जरूरी, इसलिए वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की शाखाएं जनवरी तक स्थगित करते हैं। फिर हालात का जायजा लेकर आगे के निर्देश जारी करेंगे, क्योंकि आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

अभी हम फिर से आनलाइन प्रोग्राम शुरू करेंगे, जिससे आप व्यस्त रहें, मस्त रहें क्योंकि हमने दूसरी लहर में बहुत से सदस्यों को और वरिष्ठ नागरिक से जुड़े लोगों को खोया है। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब एक ऐसा मंच है जहां सभी धर्मों के लोग सदस्य हैं। यह एक सामाजिक मंच है जहां कोई राजनीति नहीं और पूरी सकारात्मक सोच से बुजुर्गों के लिए काम किया जाता है। चाहे वह अमीर, मध्यम वर्ग या जरूरतमंद बुजुर्ग हो।

अंत में मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनके इस सफल प्रयास के लिए मुबारकबाद देती हूं और यह भी प्रार्थना करूंगी अभी नए वेरियंट को ध्यान में रखकर अगला प्रोग्राम तय करें, क्योंकि इस समय बुजुर्गों की इम्यूनिटी बड़ी कमजोर होती है, उनकी खुशियां और आशीर्वाद लेकर बहुत से काम करने को दिल करता है परन्तु सबसे पहले उनकी सुरक्षा है। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि नया वेरियंट अपना विकराल रूप न दिखाए और ऊपर से निकल जाए ताकि हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था न गड़बड़ाये और हम अधिक से अधिक काम कर सकें।