मुझे वरिष्ठ नागरिकों से मिलना होता है तो अक्सर मैं उन्हें यही कहती हूं कि नानक दुखिया सब संसार तो सबको कोई न कोई तकलीफ होती है। क्योंकि हर एक का जीवन एक चैलेंज होता है। सबकी जिन्दगी में सुख-दुख चलते हैं। जिन्दगी एक चक्र की तरह घूमती है। मैं सबको बहुत ही हौसला देती हूं और जो दुखी होते हैं उनकी काउंसलिंग भी करती हूं और उनसे में कुछ न कुछ सीखती भी हूं। पिछले दिनों मेरे पास बहुत ही अच्छे लोगों का ग्रुप आया जो पढ़े-लिखे मध्यम वर्ग के लोग थे। उन्होंने मेरे साथ बहुत देर तक बातचीत की, अपने दुख-सुख साझे किये। इस उम्र में उनको क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं, वो भी बातें कहीं। उन्होंने मुझे कुछ सुझाव दिए, कुछ मैंने उनको दिए परन्तु उनका मकसद यही कहना था।
हम देश को बनाते हैं, सारी उम्र बच्चों के लिए, समाज के लिए, देश के लिए काम करते हैं। हमारे वोट भी हैं परन्तु हमारे साथ बहुत अन्याय होता है। हम आपके माध्यम से मोदी जी को खुला संदेश देना चाहते हैं या यूं कह लो प्रार्थना करना चाहते हैं क्योंकि मोदी जी ने वो काम कर दिखाए हैं जो आज तक किसी ने नहीं किए और हमें पूरा विश्वास है मोदी है तो मुमकिन है तो हमारी प्रार्थना उन तक जरूर पहुंचाएं। जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने लगभग वो ही बातें कीं जो पिछले कुछ सालों से व्हट्सएप ग्रुप में चल रही हैं।
सबसे पहले तो जैसे विदेशों में 1. सोशल सिक्योरिटी होती है। हमारे लिए भी वैसे ही होना चाहिए ताकि हम इस उम्र में किसी के ऊपर निर्भर न रहें।
2. भारत में सीनियर सिटीजन 70 साल के बाद मैडिकल इंश्योरेंस के पात्र नहीं हैं। हमें फ्री मैडिकल सुविधाएं या 50 प्रतिशत कम पर मिलनी चाहिएं।
3. हमें ईएमआई पर लोन नहीं मिलता।
4. ड्राइविंग लाइसैंस इश्यू नहीं होता।
5. हमें कहीं जॉब नहीं मिलती क्योंकि आजकल के समय में 70 की उम्र में भी फिजिकल फिट हैं और काम कर सकते हैं, अपनी योग्यता के अनुसार
6. हमें सारे टैक्स देने पड़ते हैं।
7. रेल यात्रा, हवाई यात्रा पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी बंद कर दिया गया है, वो शुरू होना चाहिए। वैसे सुना है एयर इंडिया 50 प्रतिशत हवाई यात्रा पर देगा।
8.परन्तु जो सीनियर सीटीजन राजनीति में होते हैं। एमएलए और एमपी और मिनिस्टर उन्हें पैंशन भी मिलती है और सारी सुविधाएं मिलती हैं।
9. बैंक में इंट्रस्ट रेट भी कम कर दिए गए हैं।
10. सरकार को सीनियर सिटीजन वैलफेयर के लिए बहुत सी स्कीमें निकालनी चाहिए। अगर कुछ हैं तो अखबारों में पब्लिश करनी चाहिए ताकि सभी आम खास सीनियर सिटीजन तक पहुंचे, यह हम सबकी प्रार्थना है।
1. 60 से ऊपर सभी को पैंशन
मिलनी चाहिए
2. सबको उनके स्टेट्स और काम के हिसाब से पैंशन मिलनी चाहिए।
3. रेल, बस, हवाई यात्रा में छूट मिलनी चाहिए।
4. सबकी इंश्योरेंस जरूर होनी चाहिए। उनके आखिरी सांस तक और प्रिमियर सरकार को पे करनी चाहिए।
5. जितने भी सीनियर सीटीजन के कोर्ट केस हैं उन्हें प्राथमिकता पर उसके फैसले करने चाहिए।
6. हर शहर में सीनियर सिटीजन के लिए घर बनने चाहिए। सारी सुविधाएं होनी चाहिए। जो लोग पे कर सकते हैं उनसे पैसे लें और जो नहीं कर सकते उनके लिए स्वास्थ्य केन्द्र हों परन्तु अच्छे साफ-सुथरे डाक्टर सबके लिए हों।
7. बड़ी मुश्किल से हम लोग कार लेते हैं और हम बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। हम 40 से 50 हजार किलोमीटर की 10 सालों में मुश्किल से यात्रा करते हैं। हमारी सम्भाल भी नई कारों जैसी होती है। अगर आपको 10 साल पुरानी कार को बंद करना है तो हमें नई कारें भी मिलनी चाहिए या हमारी कारों की कंडीशन देख चैक करके उन्हें चलाने देना चाहिए।
इन सब बातों को ध्यान में रखा जाए तो देश का हर बुजुर्ग चैन की जिन्दगी बसर करेगा। अपने बच्चों पर निर्भर नहीं होगा। बच्चे भी उनकी कद्र करेंगे। उन्हें बोझ नहीं समझेंगे। यह हम सब मोदी जी से ही उम्मीद कर सकते हैं। हमारा आशीर्वाद उनके साथ है। वह जमीने से जुड़े व्यक्ति हैं, वो हर भारतीय की तकलीफ को समझते हैं।