लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

आपने तो हमें हीरो बना दिया

यह बात कही सरदार सुरेन्द्र सेठी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सतिन्द्र सेठी जी ने जो हमारी पश्चिम विहार शाखा के सदस्य हैं और को-हैड भी हैं।

यह बात कही सरदार सुरेन्द्र सेठी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सतिन्द्र सेठी जी ने जो हमारी पश्चिम विहार शाखा के सदस्य हैं और को-हैड भी हैं। फिर उन्होंने कहा कि आपको मालूम है कि हमारी वीडियो लाखों में वायरल हुई। यहां तक कि पीटीसी चैनल ने भी चलाई और तो और हमें कनाडा, अमेरिका, लंदन से हमारे रिश्तेदारों और मित्रों के बहुत से फोन आए। यहां तक कि कनाडा से हमारे को 50 साल के बाद हमारी वीडियो देखने के बाद हमारी सहेली का फोन आया। उन्होंने क्लब से हमारा फोन नम्बर लेकर हमें फोन किया। सच में किरण जी आपने हमें हीरो-हिरोइन बना दया। इस उम्र में दुनिया में मशहूर कर दिया। हमारे पास आपके लिए और हमारी ब्रांच हैड रमा जी के लिए धन्यवाद करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।
सच में जब से लॉकडाउन शुरू हुआ सीनियर सिटीजन के लिए मैंने बहुत से कम्पीटिशन और वेबिनार लॉकडाउन के दौरान किए। जिसकी बहुत सी वीडियो वायरल हुई। बहुत ही लोगों ने पसंद किया, जिसमें से मैं पहली 11 वीडियो आपसे आज शेयर करती हूं। यह वीडियो दूसरे नम्बर पर थी सुरेन्द्र सेठी 80 साल के और उनकी पत्नी 72 साल की जिनकी वीडिया 4.3 मिलियन व्यूव्स, 189् K लाइक्स, 9.6 कमेंट्स और 18् K शेयर हुई।
पहले नम्बर पर हमारी पंजाबी बाग की सदस्य जो अब मुम्बई शिफ्ट हो गई हैं। रवि बाला शर्मा 62 वर्षीय की हुई। इनकी 2020 में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के फेस बुक पर वीडियो डाली तो जो बहुत वायरल हुई। सारे देश के कौने-कौने से फोन आए। वह इतनी वायरल हुई कि वह डांसिंग दादी के नाम मशहूर हो गईं। कई टीवी चैनल पर उनका इन्टर्व्यू हुआ। 
यहां तक कि कलर चैनल पर उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया। रवि बाला जी हमारे साथ अपने पति के देहांत के बाद 2016 से जुड़ीं, उन्होंने बेटियां प्रोग्राम में अपनी प्यारी बेटी शुभी के साथ डांस परफोरमेंस दी।
 दोनों मां-बेटियां इतनी संस्कारी और प्यारी हैं  आर अच्छी डांसर हैं कि पूछो मत। फिर उन्होंने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। हमारे साथ सिंगापुर में भी परफोमेंस दी थीं। क्रूज पर भी परफोमेंस दी थीं, जहां जाती हैं अपने मीठे व्यवहार से सबका दिल जीत लेती हैं। यही कारण है आज इनकी फ्लोइंगी यूथ में बहुत ज्यादा है। इतनी कुछ होने के बावजूद वह हमेशा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के लिए बहुत थैंकफुल हैं।  पंजाब केसरी ने सबसे पहले उनको मंच दिया जिसमें उनका साहस और हौंसला बढ़ा और वह आगे बढ़ीं।
तीसरे नम्बर पर पंजाबी बाग ब्रांच का कपल सतीश महाजन, आशा महाजन हैं, जो बहुत ही प्यारा कपल, जो हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। कमाल ही कर दी इनकी वीडियो ने। खूब वायरल हुई, चर्चा का विषय बनी इनकी वीडियो 3.41 मिलियन व्यूव्स, 38 K  लाइक्स, 2.6् K कमेंट्स और 4् K शेयर हुई। 
चौथे नम्बर पर राम गिरधर 76 वर्षीय, प्रेरणा 72 वर्षीय गुडग़ांव ब्रांच की हुईं। यह ऐसी वीडियो थी जिसने चारों ओर तहलका मचा दिया। गुडग़ांव ब्रांच की बल्ले-बल्ले हो गई। यह  वीडियो 3.29 मिलियन व्यूव्स, 61् K लाइक्स, 5् K कमेंट्स, 30.9् K शेयर हुई। 
पांचवें नम्बर पर दूसरे कपल में फिर से रवि बाला शर्मा की वीडियो बहुत वायरल हुई। जिनके फिर से 3.21 मिलियन व्यूव्स, 40् K लाइक्स, 4.5् K कमेंट्स और 28् K शेयर हुई। 
छठे नम्बर पर शोभा अग्रवाल (65) हैदराबाद से जिन्होंने अपनी शादी के 47 साल बाद डांस परफोरमेंस में हिस्सा लिया। क्या बात थी, उन्होंने पूरे 16 शृंगार किए, शगुन किये, बड़ी परम्परा वाली साड़ी पहनकर डांस किया। बड़ा नैचुरल था, उनकी वीडियो भी बहुत पसंद की गई, खूब वायरल हुई। उनको जब मैंने फोन किया तो उन्होंने बहुत खुशी जाहिर की। बहुत से आशीर्वाद दिए और उन्होंने वाइस मैसेज पर गाना गाया कि पंख होती तो उड़ जाती रे…। वाह फिर उन्होंने कहा 47 साल शादी को हो गए। सारा समय बच्चे पालने, घर को सम्भालने, फिर शादियां, फिर पोते-पोतियां बस इसी में जिन्दगी निकल गई। अब जब से वीएनकेसी से जुड़े बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं और आनंद भी ले रहे हैं और लगता है हम भी कुछ हैं। इनकी वीडियो 2.9 मिलियन व्यूव्स, 42् K लाइक्स, 1.8् K कमेंट्स और 5.3् K शेयर। 
सातवें नम्बर पर रोहिणी ब्रांच की निम्मी शर्मा 65 वर्षीय की हुई। निम्मी शर्मा हमारी बहुत एक्टिव और टैलैंटेड सदस्य हैं। जो हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं और ईनाम भी जीतती हैं। उनको हम क्लब की सरोज खान भी कहते हैं। उनका डांस तो देखने वाला होता है। बड़ा नेचुरल और सही एक्टिंग। उनकी वीडियो भी 2.74 मिलियन व्यूव्स, 37.6् K लाइक्स, 5.8् K कमेंट्स और  4.8 K शेयर हुई।
फिर दुबारा आठवें नम्बर पर निम्मी शर्मा की वीडियो वायरल हुई, जिसके 1.72 मिलियन व्यूव्स, 63.6् K लाइक्स, 5.8् K कमेंट्स और 4.8् K शेयर थे।
नौवें नम्बर पर सीमा खन्ना 62 वर्षीय, प्रद्युमन खन्ना 72 वर्षीय पंजाबी बाग ब्रांच के कपल ने बाजी मारी। जिनकी वीडियो 1.37 मिलियन व्यूव्स, 21.2्य लाइक्स, 1.9्य कमेंट्स और 6.4्य शेयर हुई।  कमाल का कपल है जो बहुत मेहनती है, हर  प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है। सीमा खन्ना बहुत ही मेहनती हैं, जो कभी-कभी मेरी नकल भी लगाती हैं। मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। मैं इनकी फैन हूं, कमाल की महिला हैं। 
दसवें नम्बर पर किशोर शर्मा 67, सुरेश शर्मा 67 पश्चिमी विहार शाखा के कपल की हुई, जिसके 1.37 मिलियन व्यूवस, 32.2् K लाइक्स, 2.7् K कमेंट्स और 3.6् K शेयर। बहुत शानदार 
कपल है।
ग्यारहवें नम्बर पर हमारे क्लब की पंजाबी बाग की सदस्य संतोष कौर 83 वर्षीय की हुई, जो अपनी ब्रांच में 2 बसें बदल कर आती हैं। इस उम्र में भी वह बहुत एक्टिव हैं। हर प्रोग्राम में हिस्सा लेती हैं। जब मैंने उनको फोन किया और बताया कि आपकी वीडियो कितनी वायरल हो रही है तो पहले तो वह मेरे फोन पर इतनी खुश थी कि खुशी से बात ही नहीं हो रही थी।  वह बार-बार कह रही थी, सदके जावां बहुत अशीर्वाद दिए और बताया कि  उनकी आंखें कमजोर हो गई हैं और अपनी ब्रांच हैड किरण मदान को भी दुआएं दे रही थीं। सच में इनकी खुशी देखकर मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं। इनकी वीडियो 1.1 मिलियन व्यूव्स, 34.9् K लाइक्स, 1.8् K  कमेंट्स, 2.5् K शेयर। वाह! क्या बात है वाकई यह आज के हीरो हैं। आने वाले समय में मैं और वीडियो का जिक्र भी करूंगी, तब तक STAY SAFE AND HEALTHY 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।