जब आप किसी रिलेशनशिप (Relationship) में आते हैं या डेटिंग करते हैं तो वह रिश्ता काफी नाजुक होता है इसके पीछे का एक कारण है दोनों में से किसी एक को दूसरे की आदत अच्छा न लगना। बात न सिर्फ नयी- नयी शुरू हुई रिलेशनशिप की है बल्कि छोटी-छोटी बातों पर आजकल लम्बे समय से चली आ रही रिलेशनशिप भी खत्म हो जा रही हैं। यदि आप अपने रिश्ते को लंबा चलाना चाहते हैं तो रिश्ते में कुछ छोटी-छोटी गलतियां करने से आपको बचना चाहिए। रिश्ता शुरू होने पर कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। जैसे अपनी सीमाएं पार ना करना, एक दूसरे की भावनाओं को बहुत अच्छे से समझना, रिश्ते में दोनों पार्टनर एक दूसरे के साथ समान रहने की कोशिश करें। कई लोग रिलेशनशिप में आ तो जाते हैं लेकिन एक समय के बाद उसकी जरूरतों को भूल जाते हैं इसका रिश्ते पर गहरा प्रभाव पड़ता है और इससे रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि, जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो अपने रिश्ते में किस तरह की गलतियों को आपको करने से बचना चाहिए।
डेटिंग करते हुए एक दूसरे से एक-दूसरे की बार-बार शिकायतें न करें यदि आप सामने वाले से उसके बारे में बार-बार बोलेंगे तो उसको यह बात बुरी लग सकती है। एक रिलेशनशिप में पार्टनर की बार-बार शिकायत करने की आदत रिश्ते पर नेगेटिव प्रभाव ड़ालती है। यह आदत रिश्ते को एक-तरफ़ा बना देती है और इससे रिश्ते में विश्वास खत्म होने लगता है। इससे रिश्ता जल्द ही टूट जाता है। अपने रिश्ते को यदि आप प्यारा और सुरक्षित रखना चाहते हैं तो एक दूसरे की शिकायत करने से बचें।
रिलेशनशिप में किये गए अपने सभी वादों को पुरे ईमानदारी के साथ पूरा करें। किसी के साथ भी झूठे किये गए वादे रिश्ते में खटास पैदा कर देंगे। एक छोटा सा वादा भी यदि आपने अपने पार्टनर के साथ किया है तो उसे जरूर पूरा करें फिर चाहे वह किसी यात्रा पर जाने से जुड़ा हो या फिर वह कोई और महत्वपूर्ण वादा हो। इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा और एक दूसरे के साथ आपका विश्वास बना रहेगा। इसके अलावा अपने पार्टनर से उसकी आलोचना न करें यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके पार्टनर का आत्मसम्मान कम होता जायेगा। इससे जैसे-जैसे आपके रिश्ते को समय बीतेगा उसमें लड़ाई-झगड़े, कम बातचीत और एक दूसरे के प्रति शक की भावना बढ़ती जाएगी।
अपने रिश्ते में धैर्य बनाएं। किसी को डेट करने के मतलब ये नहीं है कि आप सबकुछ उसके बारे में एकदम जान लें। रिश्ते में सामने वाले को आपके साथ खुलने में थोड़ा सा टाइम लग सकता है इसलिए अपने पार्टनर को अपने साथ खुलने के लिए थोड़ा समय जरूर दें। जब आप साथी को समय देंगे तो उससे आपको उसके व्यवहार को देखने और समझने का आराम से मौका मिलेगा। अपने रिश्ते में धैर्य न खोएं उसको बनाकर रखना बहुत जरुरी है अपने साथी के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाने के लिए उसमें विश्वास के साथ-साथ धैर्य भी जरुरी है।
यदि आप किसी रिश्ते में हैं और आपको अपने पार्टनर की कुछ आदतें या बातें पसंद नहीं आ रही हैं और आप सिर्फ ये सोच कर बच रहे हैं कि, यदि आपने कुछ कहा तो आपका रिश्ता खराब हो सकता है तो यह बिलकुल गलत है। अपनी सभी बातें अपने पार्टनर के साथ शेयर करें अपने मन में कुछ भी दबा कर न रखें, यदि आप रखते हैं तो यह कुछ समय तक आपका रिश्ता अच्छा रख सकता है लेकिन एक समय बाद जब भावनाएं एक साथ सामने आएँगी तो उससे रिश्ता तुरंत ही खराब हो सकता है। यह आपके प्यार भरे जीवन में एक बड़ी बाधा बन सकता है।
किसी रिलेशनशिप में आने के बाद हर समय अपने पार्टनर पर गुस्सा करना या छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाना अच्छी बात नहीं है यह आपके रिश्ते पर गलत प्रभाव ड़ालेगा। गुस्से को अपना स्वभाव न बनाएं जब गुस्सा आदत बन जाता है तो इससे हमारे आस पास रहने वाले लोग भी हमसे दूर हो जाते हैं। यदि किसी रिलेशनशिप में बहुत ज्यादा झड़गे होते हैं तो यह रिश्ते को दुःख देने के अलावा और कुछ नहीं देता है। इसलिए यदि आप बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं तो इस पर कंट्रोल बना कर रखें।
अपने पार्टनर से झूठ न बोलें। आपका एक छोटा सा झूठ भी आपके रिश्ते में जहर घोल सकता है। झूठ बोलने से आपका रिलेशनशिप टूटने की कगार पर पहुंच सकता है। झूठ एक समय तक चल सकता है लेकिन कभी न कभी आपके पार्टनर को आपकी सच्चाई के बारे में जरूर पता चलेगा और उस समय आपका प्यार भरा रिश्ता टूट सकता है। पार्टनर से नाराज होने के बावजूद भी उनसे झूठ बोलने से बचें और अपनी रिलेशनशिप को हेल्थी बनाएं।