शादी करने के लिए बहुत से लोग आजकल ऑनलाइन पर निर्भर हो गए हैं, बहुत सी ऐसी मैट्रिमोनियल साइट्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं जहां आप भी अपने लिए रिश्ता खोज सकते हैं इन साइट्स पर कपल्स एक दूसरे के साथ चैट करते हैं बातचीत से संतुष्टि मिल जाने के बाद कपल्स एक-दूसरे से मिलने का प्लान बनाते हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह समझ कर शादी के लिए तैयार होते हैं इससे लोगों का समय भी काफी बच रहा है और वे आसानी से अपने लिए पार्टनर भी खोज पा रहे हैं इसलिए इस तरह की साइट्स को लोग खासा पसंद भी कर रहे हैं और यदि आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं या ये साइट्स इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इन मैट्रिमोनियल साइट्स के बहुत से नुकसान भी हैं इस लेख के द्वारा हम आपको यह बताएंगे कि आप इन साइट्स को किस तरह से इस्तेमाल करें कि आप इसके फ्रॉड से खुद को बचा सकें।
यदि आप अभी मैट्रीमोनियल साइट्स ढूंढ रहे हैं कि किस पर अपना अकाउंट बनाएं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी साइट ढूंढनी होगी जो रियल हो। यानिकि पूरी रिसर्च के साथ ही किसी भी मैट्रीमोनियल प्लैटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल बनाएं। यदि अपने जीवन साथी को चुनने के लिए आप एक प्रमाणित और विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करेंगे तो इससे आप फ्रॉड होने से बहुत हद तक बच सकते हैं। एक सही प्लैटफॉर्म में आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी। इसमें दोनों पार्टनर्स की प्रोफाइल सही होगी और डाटा भी आपको सही प्राप्त होगा। एक सही और जानी मानी वेबसाइट को ही चुनें इसके लिए आप अपने दोस्तों की सहायता और सलाह भी ले सकते हैं।
पहली ही ऑनलाइन चैट के दौरान अपनी निजी जानकारी जैसे अपना एड्रेस, कार्यालय का एड्रेस, पैसों की जानकारी, माता-पिता की जानकारी आदि शेयर न करें। पहले एक दूसरे से चैट पर नार्मल बातचीत करें उसके पश्चात दो से तीन मुलाकातों के बाद ही अपने बारे में शुरूआती जानकारी देने की सोचें। अपना नंबर और ईमेल एड्रेस भी कुछ समय चैट करने के बाद ही सामने वाले से शेयर करें। अपना निजी डेटा सुरक्षित रखने के लिए सभी जरुरी कदम उठायें। किसी भी सिचुएशन में शुरुआत में अपनी प्राइवेसी को बना कर रखें।
कोई भी निर्णय लेने से पहले सोचें यानिकि मैट्रिमोनियल साइट्स पर जाने की जल्दी न करें। इससे पहले अच्छे से रिसर्च करें और सभी सावधानियां बरतें। जल्दबाजी में निर्णय लेने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। उन चीजों को सोचें जो आप अपने पार्टनर में देखना चाहते हैं उन्हीं चीजों को सामने वाले में ढूढें। यदि सामने वाला पार्टनर आपको जल्द निर्णय लेने के लिए दबाव बना रहा है तो इसका मतलब वह आपको लेकर सीरियस नहीं है क्योंकि जो व्यक्ति सही होगा वह किसी भी चीज के लिए आप पर दबाव नहीं बनाएगा बल्कि वह आपको अपना निर्णय लेने के लिए पूरा समय देगा।
ऑनलाइन चैट करते वक़्त सामने वाले की मीठी-मीठी बातों में न आएं बल्कि बात करते समय अपने दिल का नहीं दिमाग का उपयोग करें क्योंकि धोखाधड़ी करने वाले न जानें कब अपनी बातों से आपसे आपकी बैंक डिटेल्स ले लेंगे और खाते को ब्लॉक कर देंगे ये आप जान भी नहीं पाएंगे। ये ऐसे लोग आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी लेने के बाद आपके लिए बड़ा खतरा बना सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप अपने ऑनलाइन मिले साथी से पहली मुलाकात करने जा रहे हैं तो उनसे प्राइवेट मिलने से बचें बल्कि उन्हें किसी सार्वजानिक स्थान पर मिलने के लिए बुलाएँ ताकि आपकी सुरक्षा को कोई खतरा न रहे। इसके अलावा आप किससे और कहां मिलने जा रहे हैं इसके बारे में अपनी फैमिली को जरूर बताएं, और अपनी सभी तरह से सुरक्षा बनाएं रखें।
'चैट्स तो बहुत हो चुकी अब उनसे मिलने की बारी है', जब आप भी कुछ ऐसा सोचें तो इसके साथ ही आपको उनके बैकग्राउंड को भी चेक करने की जरुरत है। जी हां उनसे मुलाकात से पहले उनके बारे में कुछ इनफार्मेशन जरूर निकाल लें, इसके पीछे का कारण यह है कि ऑनलाइन बातों में कुछ और ही होता है और सच्चाई कुछ अलग ही निकलती है। इसके अलावा आप उनके साथ यदि पहली मुलाकात कर चुके हैं और सबकुछ ठीक रहा है तो इसका मतलब यह नहीं है की वो आपके लिए बिल्कुल ठीक हैं महज एक मुलाकात में आप उनके बारे में अपनी राय नहीं बना सकते हैं और न ही अपनी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा शादी जैसा फैसला लेने की सोच सकते हैं। अपनी सुरक्षा को बनाये रखने और जीवन में बड़ी गलती करने से बचने के लिए आपको ध्यान देने की जरुरत है। बिना बैकग्राउंड जानें किसी के भी क्लोज आने से बचें और शादी जैसा बड़ा कदम उठाने की न सोचें इससे आपकी सेफ्टी बनी रहेगी।