पलवल: स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले चल रहे रास्ट्रीय स्वदेशी-सुरक्षा अभियान के समापन पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जिला पलवल के उपयुक्त अशोक शर्मा को 45,570 लोगों से किया हुआ हस्ताक्षर ज्ञापन पत्र दिया। चार जिलों के सयोजक अजित तेवतिया व रास्ट्रीय कार्यपरिषद के सदस्य दीपक शर्मा ने बताया कि युवाओं का रोजगार बचाने एवं अपने देश के बाजार व रास्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए चीन सहित सभी विदेशी कंपनियो के द्वारा निर्मित वस्तुओं व सेवाओं का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेते हुए जिले में हस्ताक्षर आभियान चलाया गया था तथा आज उपायुक्त मोहदय को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर समापन किया गया। ज्ञापन देने में जिला संयोजक अमर सिंह सोरौत , बिजेंद्र बैसला,अशोक शर्मा, मनोज कालडा,राहुल मलिक, सुशील शर्मा, राजकुमार प्रधान आदी मुख्यरूप से मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच देश हित में कार्य कर रहा हैं । विभाग द्वारा ज्ञापन को प्रधानमंत्री तक पहुचा दिया जाएगा।
- देशपाल सौरोत