लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल 927 लोगों का हरियाणा में पता चला, पांच लोग कोरोना से संक्रमित : अनिल विज

रियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने गुरुवार (यानी आज) को बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होकर हरियाणा आए 927 लोगों का पता लगाया गया है

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने गुरुवार (यानी आज) को बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होकर हरियाणा आए 927 लोगों का पता लगाया गया है जिनमें से अबतक पांच कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 
उन्होंने बताया कि जिन 927 लोगों का पता लगाया है उनमें 107 विदेशी हैं। उल्लेखनीय है कि विज ने बुधवार को बताया था कि निजामुद्दीन के कार्यक्रम में शामिल होकर हरियाणा आए 503 लोगों का पता लगाया गया है जिनमें 72 विदेशी हैं। मंत्री ने गुरुवार को संकेत दिया कि राज्य में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर आए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। 
स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार देख रहे विज ने कहा कि 927 लोगों में से 820 हरियाणा के बाहर से हैं जबकि विदेशियों में बांग्लादेश, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और श्रीलंका के नागरिक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उन लोगों की सटीक संख्या नहीं बता सकते जिनसे ये मिले थे। यह संभावना है कि इनमें से कुछ लोगों ने अन्य को संक्रमित किया है और वे अनजाने में संक्रमण के प्रसारक बन घूम रहे हैं। 

कोरोना संकट : पीएम मोदी कल सुबह 9 बजे वीडियो जारी कर देशवासियों को देंगे संदेश

अभी तक जो मेरे पास जो रिपोर्ट आई है कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल जिन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है उनमें दो अंबाला और तीन पलवल के हैं। मंत्री ने बताया कि विदेशियों को ‘‘पृथक केंद्र’’ में भेजा गया है और 256 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और सभी को पृथक किया जा रहा है। 
विज ने पत्रकारों को बताया कि सभी 107 विदेशियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और नतीजे का इंतजार है। उन्होंने बताया कि अधिकतर विदेशी पर्यटन वीजा पर आए हैं। मंत्री ने कहा कि उन्हें देश के भीतर की गई यात्रा की सूचना देनी होगी और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 
विदेशियों को निर्वासित करने के मुद्दे पर विज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उनके मुक्त होने तक हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपना काम कर रहा है और संकेत दिया कि निजामुद्दीन के कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या पता लगाए गए लोगों से अधिक हो सकती है। 
राज्य में पता लगाए गए 927 लोगों में कितने लॉकडाउन के बाद हरियाणा में दाखिल हुए, इस सवाल पर विज ने कहा कि सूचना एकत्र की जा रही है। तबलीगी ज़मात के लोगों के हरियाणा में प्रवेश करने का उद्देश्य पूछे जाने पर मंत्री ने बुधवार को कहा था कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इन्हें देशभर के विभिन्न इलाकों में तकरीर देने की जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘वे मस्जिदों में रहते हैं और लोगों के घरों में जाकर बैठक करते हैं।’’ 
उल्लेखनीय है कि निजामुद्दीन पश्चिम में तबलीगी ज़मात का मरकज़ कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र के रूप में उभरा है जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और सरकार के आदेश का उल्लंघन करने वाले मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
तेलंगाना सरकार ने सोमवार को पुष्टि की कि 13 से 15 मार्च तक आयोजित धार्मिक सम्मेलन में शामिल हुए छह लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है। इसके बाद पूरे देश में प्रशासन हरकत में आया और उन लोगों का पता लगाना शुरू किया जो इस सम्मेलन में आए थे जिनमें मलेशिया, सऊदी अरब और इंडोनेशिया के नागरिक भी शामिल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ महामारी रोग कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।