BREAKING NEWS

राजस्थान चुनाव से पहले CM गहलोत का बड़ा चुनावी दांव - कितना भी बिल क्यों न आए, पहले 100 यूनिट तक बिजली होगी फ्री◾दिल्ली हत्याकांड में नया खुलासा : हत्या से पहले साक्षी की सहेली के ब्वॉयफ्रेंड ने साहिल को उससे दूर रहने की दी थी चेतावनी !◾जमानत देते वक्त निचली अदालतें विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं : दिल्ली हाई कोर्ट◾वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में बहुत जल्द दिखेंगे ‘आई मिस यू अरविंद’ वाले पोस्टर ◾‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं’, हाईकमान से मिलने के बाद भी नहीं बदले पायलट के सुर◾Maharashtra: अहमदनगर का नाम होगा अब अहिल्यादेवी होल्कर नगर, CM शिंदे ने किया ऐलान◾पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, हाथ में दिखा ‘वी वांट जस्टिस’ का पोस्टर◾प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, कहा- जांच पूरी होने का इंतजार करें◾UP News: बाढ़ प्रबंधन पर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- अलर्ट रहें अधिकारी ◾Gyanvapi Masjid Case: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, याचिका खारिज◾ DU के सिलेबस में जोड़ा गया वीडी सावरकर का चैप्टर, विरोध हुआ शुरु◾पंजाब: CM मान का दावा- चन्नी के भतीजे ने क्रिकेटर से नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे◾Assam: आधी रात में टी-शर्ट पहनकर निरीक्षण करने निर्माण स्थल पर पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा◾पहलवानों के समर्थन में DYFI और SFI ने 4 जून से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान◾30 किलो 900 ग्राम MDMA के साथ तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, कपड़ा निर्यात की आड़ में विदेश तक भेजे जा रहे थे ड्रग्स◾मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल पर किया कटाक्ष, कहा- "PM मोदी ने सांप्रदायिक वोट की राजनीति खत्म की, कांग्रेस बौखलाई◾ पहलवानों के आरोपों पर WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह बोले- "दोष साबित होने पर मैं फांसी लगा लूंगा"◾ बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला में भद्र की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान ◾PM मोदी ने जम्मू सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾पहलवानों की लड़ाई अब खाप नेताओं के बीच की जंग बनती जा रही◾

सदन में अभय को नहीं मिला जजपा विधायकों का साथ

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सभी की नजरें जननायक जनता पार्टी का समर्थन कर रहे इनेलो के तीन विधायकों की तरफ रही। जो इन दिनों दुष्यंत चौटाला के साथ हैं लेकिन सत्र के दौरान वह इनेलो के लिए निर्धारित की गई कुर्सियों पर बैठे। इसके बावजूद तीनों विधायकों ने अलग-अलग अवसरों पर इनेलो से अलग स्टैंड रखते हुए अभय चौटाला के समक्ष अपनी स्थिति को स्पष्ट कर दिया।

अभय चौटाला जिस भाभी के घर का खाना खाने का दावा करते रहे हैं सदन में उनकी अपनी विधायक भाभी नैना चौटाला के साथ राम-राम भी नहीं हुई। अभय चौटाला की अनूप धानक व राजदीप फौगाट के साथ कुछ पलों के लिए मंत्रणा जरूर हुई। नैना चौटाला समेत तीनों विधायक विधानसभा में देर से आए और जल्दी चले गए। विधानसभा की दूसरी सीटिंग में तीनों में से कोई विधायक सदन में नहीं पहुंचा। सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे आरंभ हुई।

इनेलो विधायकों की तरफ से सबसे पहले सदन में वेद नारंग पहुंचे। उसके बाद विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कई मंत्रियों-विधायकों संग एक साथ प्रवेश हुआ। करीब 15 मिनट बाद हरे-पीले रंग के कंबीनेशन वाले सूट में नैना चौटाला सदन में पहुंची और अपनी सीट पर बैठ गई। उनके पीछे-पीछे राजदीप फौगाट व अनूप धानक भी पहुंचे।

तीनों विधायक पूरे समय सदन की कार्यवाही का हिस्सा बने। विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला कई बार सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ भिड़ते दिखाई दिए। उनका समर्थन करने के लिए कई विधायक अपनी कुर्सियों छोड़कर न केवल खड़े हुए, बल्कि बैल में भी आए। जबकि नैना चौटाला, अनूप धानक और राजदीप फौगाट चुप्पी साधे रहे।

अभय सिंह चौटाला विरोध प्रदर्शन करते हुए जब बाहर जाने लगे तो सदन के गेट के पास बैठे राजदीप फौगाट सम्मानपूर्वक अपनी सीट छोड़ खड़े हो गए। अभय ने इशारे से अनूप धानक को अपने पास बाहर बुलवा लिया। एक मिनट के बाद ही अनूप और अभय दोनों सदन के भीतर आ गए।

इनेलो विधायकों की नारेबाजी और शोर शराबे के बीच सबसे पहले नैना चौटाला उठकर सदन से बाहर चली गई। उनके बाद अनूप धानक भी निकल लिए। करीब पांच मिनट बाद राजदीप फौगाट भी सदन से बाहर आ गए। तीनों विधायक करीब एक घंटे तक सदन में रहे।

दिवंगत नेताओं व विशिष्ट जनों को श्रद्धांजलि