BREAKING NEWS

CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾Hindenburg Research: अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी में हिंडनबर्ग, ट्वीट कर किया ये इशारा! ◾Kangana Ranaut की चेतावनी पर Diljit Dosanjh का आया Reaction!, कहा- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे' ◾संसद में भारी हंगामे के बाद कामकाज पर नहीं हुई चर्चा, लोकसभा 2 बजे तक स्थागित◾

Junaid-Nasir Murder- AIMIM के औवेसी का बड़ा बयान जुनैद और नासिर के परिवारो को देंगे डेढ़ लाख

बीते दिनों राजस्थान में हुई घटना ने सबको हैरान कर दिया था जब  हरियाणा में दो युवको को बोलेरो कार में जला  कर मार दिया गया। इसका आरोप लगा बजरंग दल के लोंगो पर और मोनू मानेसरक पर इसका आरोप लगा। क्योंकी पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाए की गौ तस्करी के आरोप में बजरंग दल के लोगों ने मिलकर उन्हें जिंदा जला दिया। जिसके बाद से मोनू मानेसर फऱार है। 

मोनू  मानेसर पर लगा था आरोप 

हालांकी मोनू का कहना था की इस मामले से उनका कोई लेना देना नही है। इस मामले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कई गंभीर आरोप  लगाए थे। और वो पाडित परिवार से मिलने भी गए थे। 

औवेसी परिजनों को देंगे डेढ़-डेढ़ लाख

इसके साथ ही अब औवेसी ने इस मामले में पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए 

राजस्थान के जुनैद और नासिर के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की मदद देने का एलान किया है। आपको बता दें जुनैद और नासिर की कथित तौर पर हरियाणा में गौ रक्षकों ने हत्या कर दी थी। दोनों के शव कथित तौर पर भिवानी के पास गाड़ी में जली अवस्था में मिली थे।

16 फरवरी को जुनैद नासीर को जलाया गया था 

इसके साथ ही एआईएमआईएम ने मेदक में पुलिस हिरासत में टॉर्चर के चलते मरने वाले खदीर खान की विधवा को भी डेढ़ लाख रुपये की मदद दी है। वहीं इस मामले को लेकर भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया था कि  गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के  नासिर और जुनैद को बोलेरो गाड़ी समेत 16 फरवरी को अपहरण किया और बुरी तरह मारपीट कर बोलेरो गाड़ी में जलाकर हत्या कर दी। इस संबंध में आईपीसी की संबंधित धाराओं में थाना गोपालगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 17 फरवरी को एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था। और  जांच के दौरान हरियाणा निवासी आठ आरोपियों की पहचान की गई।