लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

अम्बाला को ‘मनोहर सौगातें’

NULL

अम्बाला : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अम्बाला शहर में आज 85 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इन विकास परियोजनाओं में अम्बाला शहर बस अड्डा, नहरी पेयजल योजना, स्वर्ण जयंती प्रवेश द्वार, बाल भवन में प्लेनेटोरियम, मिनी थियेटर और ओपन एयर थियेटर की मरम्मत शामिल है। अम्बाला शहर बस अड्डे का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्माण पर 18 करोड़ रुपए की खर्च की जाएगी। दो मंजिला इस बस अड्डे के भूतल पर 2043 वर्गमीटर, प्रथम तल पर 1987.81 वर्ग मीटर और द्वितीय तल पर 795.02 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण किया जाएगा। बस अड्डे में 12 बस बेज, रेस्टोरेंट, दुकाने, वातानुकूलित प्रतिक्षा हाल, महिलाओं के लिए अलग प्रतिक्षा हाल, पुलिस चौकी, शौचालय परिसर, बुकिंग काउंटर बनाए जाएंगे।

प्रथम तल पर महाप्रबन्धक कार्यालय तथा द्वितीय तल पर सचिव आरटीए कार्यालय का निर्माण होगा। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री ने अम्बाला शहर के लिए अमरुत योजना के तहत 51 करोड़ रुपए की नहरी पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत शहर में लोगों को स्वच्छ नहरी पेयजल उपलब्ध होगा और नलकूपों पर निर्भरता कम होगी। इस परियोजना में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बूस्टिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और 54 किलोमीटर लम्बी नई पाईप लाईन बिछाने के साथ-साथ 194 किलोमीटर लम्बी पुरानी पाईप लाईन बदली जाएगी। उन्होंने अम्बाला शहर-दिल्ली मार्ग पर 7 करोड़ रुपए की लागत बनाए गए स्वर्ण जयंती प्रवेश द्वार का उदघाटन भी किया।

इस द्वार के अन्य आकर्षण के साथ-साथ रंगीन लाईटें, स्वर्ण जयंती चिन्ह, बहादुरी के प्रतीक शेर के स्टेच्यू भी शहर की सुंदरता को बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने लगभग 9.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्लेनेटोरियम, मिनी थियेटर व ओपन एयर थियेटर के मरम्मत के कार्य का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों के शमशान घाट एवं कब्रिस्तान का सुधार शिव धाम योजना के तहत अलग 6 मास में करवाया जाएगा, जिसमें शमशान घाट की चारदिवारी, शैड, रास्ता तथा पानी की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री अम्बाला शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के उपरांत अम्बाला शहर के विधायक श्री असीम गोयल द्वारा आयोजित एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने जैन संस्थापक भगवान महावीर जयंती की पूरे समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर तक अंहिसा परमो धर्म को जो संदेश दिया गया है, जिससे जनकल्याण के काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बस अड्डे के शिलान्यास भूमि पूजन कर किया। मुख्यमंत्री ने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव लखनौर साहिब में माता गुजरी के नाम से बनने वाले वीएलडीए कालेज के साथ ही म्यूजियम बनाए जाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय प्रभारी राजेश गोयल, जिला प्रधान जगमोहन लाल कुमार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, वेयर हाउसिंग के निदेशक अनुभव अग्रवाल, मार्किट कमेटी के चेयरमैन जनकराज शर्मा व अवतार सिंह, जिला सचिव रितेश गोयल, जिला परिषद सदस्य मंदीप राणा, मंडल प्रधान हरीश शर्मा, व्यापार अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।