होडल: होडल थाना पुलिस ने मुखबर की सूचना पर नीमका-डाढका रोड से काले तेल का धंधा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से काले तेल से भरे आधा दर्जन ड्राम भी जप्त कर लिए हैं। पुलिस ने इस धंधे को करने वाले आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबर द्वारा सूचना मिली कि नीमका-डाढ़का रोड पर कुछ लोग अबैध रूप से काला तेल बनाने का धंधा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बताई गई जगह पर पहुंच गई।
पुलिस ने जब वहां की तलाश ली तो पुलिस को वहां पर तेल के भरे आधा दर्जन ड्राम मिले। पुलिस ने मौके पर मौजूद गांव कोर्ट निवासी तसलीम को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब पकड़े गए तसलीम ने शक्ति से पूछताछ की तो तसलीम ने पुलिस को बताया कि भरतपुर राजस्थान निवासी सतपाल के साथ इस धंधे को कर रहेा हुं। उसने पुलिस को बताया कि सतपाल काला तेल बनाने के लिए मजदूरों का इंतजाम करने गया है। पुलिस ने मौके से मिले काले तेल के ड्राम, ट्रैक्टर, पाइप व अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तसलीम व सतपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सतपाल की तलाश में जुटी हुई है।
- गौरव बंसल