BREAKING NEWS

धर्मांतरण मामले में सामने आई नई चैट: छात्र बोला- स्कूल में हूं, नमाज नहीं पढ़ पाउंगा; मौलवी ने कहा- जुमे की नमाज पढ़नी जरूरी◾केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में सचखंड गुरुद्वारा में मत्था टेका◾ सेब और कीवी मिशन पर तेजी से काम किया जा रहा : उत्तराखंड CM ◾निर्वासन के फैसले पर रोक , कुछ को हाल ही में स्थगन आदेश मिले ◾योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, योग प्रचार में मशहूर हस्तियों, शीर्ष खिलाड़ियों, गुरुओं को करेगी शामिल◾ सरकार ने जो कहा है वह करेगी, चुनावी वादों पर CM सिद्धारमैया◾Manipur Violence: ‘...आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही’, कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को घेरा ◾संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर, जानिए क्या कहा ◾'कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी आप की राह पर चलना शुरू कर दिया है' - सीएम केजरीवाल◾शिक्षा के साथ संस्कृति भी आवश्यक,भारत अपने स्वर्ण युग में - राजनाथ सिंह ◾बीजेपी महासचिव तरुण चुघ 4 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे◾जी20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर भड़के कपिल सिब्बल, कहा- 'आरएसएस की सोच ही बीजेपी की सोच है'◾गुजरात पुलिस के ATS ने पोरबंदर से इस्लामिक स्टेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया ◾विदेश जाकर आती है अल्पसंख्यक की याद: हरदीप सिंह पुरी ने राहुल को घेरा, कहा- 1984 में सिखों के साथ क्या हुआ था?◾पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर की हरित भूमि पर कर रहा अवैध निर्माण - UKPNP ◾विपक्ष के गठबंधन में DMK की महत्वपूर्ण भूमिका है - सीएम एमके स्टालिन ◾ Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने दिया अल्टीमेटम, कहा- 'जब सारे मुद्दे सुलझेंगे, तभी हम खेलेंगे एशियन गेम्स'◾हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान, कहा- 'वर्ष 2040 तक 27-28 ट्रिलियन डॉलर की होगी भारतीय इकॉनमी' ◾मध्य प्रदेश पर भारी कर्ज... फिर भी सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला मुफ्त उपहारों से कर रहे CM शिवराज◾

कर्नाटक चुनाव नतीजों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'कांग्रेस की लहर चल उठी है और अब हरियाणा समेत हर प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार'

कर्नाटक के चुनावी नतीजें आने के बाद से अब तक कई नेताओं के बयान सामने आ चुके है। इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर्नाटक में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत को लोगों की जीत बताते हुए कहा कि यह जीत महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार पर जनता की विजय है। 

हुड्डा ने कहा कि देश में कांग्रेस की लहर चल उठी है और अब हरियाणा समेत हर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब इस जनविरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लें और जन-जन को इस सरकार का असली चेहरा दिखाने का काम करें।

 देश की जनता इन समस्याओं से ग्रस्त है

भूपेंद्र सिंह शनिवार को फरीदाबाद के सराय टोल प्लाजा पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता इन समस्याओं से ग्रस्त है। 

224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान हुआ

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का 113 सीट का जादुई आंकड़ा पार करते हुए अब तक 131 सीट जीत ली हैं, जबकि पांच पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शाम सात बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  ने 61 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और चार पर आगे चल रही है। जनता दल (सेक्युलर) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, दो निर्दलीय, 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' और 'सर्वोदय कर्नाटक पक्ष' के एक-एक उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। इसके लिये शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई.