लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

भाजपा के चार साल का दावा खोखला : अभय

नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कह रहे है 28 हजार युवाओ को दी नौकरी जबकि सीएम 40 हजार नौकरियां देने का दावा कर रहे है।

रोहतक : नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कह रहे है 28 हजार युवाओ को दी नौकरी जबकि सीएम 40 हजार नौकरियां देने का दावा कर रहे है। अब यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन झूठ बोल रहा है, इससे साफ है कि संगठन व सरकार के बीच कोई तालमेल नहीं है और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन आज चार साल पूरे होने पर भी युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है। प्रदेश सरकार स्थाई भर्तियां न करके ठेके प्रथा को बढ़ावा दे रही है और युवाओं का शोषण कर रही है। इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो बसपा की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार देने के लिए नई नीति बनाई जाएगी और पहले दिन से ही बेरोजगार युवकों को प्रतिमाह 15 हजार रूपये भत्ता दिया जाएगा।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्ण सभागार में राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले इनेलो नेता का एमडीयू में पहुंचने पर छात्रों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश के निर्माण में अहम भूमिका अदा करते है, लेकिन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज युवाओं का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार के झूठे दावे पेश कर रही है, जबकि सरकार ने चार साल में युवाओं को रोजगार देने की बजाए लोगों का रोजगार छीनने का काम किया है।

भाजपा सरकार ने किया किसानों से धोखा : अभय

इनेलो बसपा की सरकार बनते ही पहली कलम से युवाओं के लिए स्थाई रोजगार नीति बनाई जाएगी। बाद में पत्रकारो से बातचीत करते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री है और हमेशा ही पूर्व मुख्यमंत्री रहेगे। वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद कर दे। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा की कांग्रेस में कोई गिनती नहीं है, वह अपना व अपने पुत्र का अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे है और जल्द ही पूर्व सीएम नई पार्टी का भी गठन कर सकते है।

साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार ने चार साल में केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा की सरकार बनने पर एक एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि भविष्य में भाजपा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और न ही कोई समर्थन होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता का काम प्रदेश की जनता की आवाज बुलंद करना है और वह बेखुबी से इस काम को कर रहे है। भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार का विकास ढकोसला है और इन चार सालो के दौरान सिर्फ कुछ हुआ है तो केवल भ्रष्टाचार बढ़ा है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी माना है कि वे पूरी तरह भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर पाए है।

इससे साफ है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों पर कोई कारवाई नहीं कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि चार सौ पेजो की उन्होंने चार्जशीट सरकार को दी थी, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। अब तो भाजपा सरकार कुछ ही दिन की मेहमान है। इनेलो बसपा की सरकार बनते ही भाजपा से एक एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। इस अवसर पर बसपा प्रदेश प्रभारी एडवोकेट गुरूमुख सिंह, इनेलो जिलाध्यक्ष सतीश नांदल, बसपा जिलाध्यक्ष अडिचंद निडम्बिया, कर्मबीर, कृष्ण जमालपुर, रामबीर बडाला, कृष्ण कौशिक, सौरभ फरमाणा, राजेश सैनी, डॉ. नफे सिंह लाहली, विक्रम डूमोलिया, अरविंद गोस्वामी, परमजीत तहलान, चांद सिंह एडवोकेट, सम्मी सिंधु, राजेश कटवाडा, कृष्ण कटेसरा, जोगेन्द्र गुढाण सुमित्रा काजल व उमेश देवीप्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।