लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

भाजपा राज में किसानों पर चली लाठियां, इनेलो डूबता हुआ जहाज : अशोक तंवर

अशोक तंवर ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में किसानों पर लाठियां चलाई जा रही हैं और सीमा पर सैनिक मारे जा रहे हैं।

सिरसा : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में किसानों पर लाठियां चलाई जा रही हैं और सीमा पर सैनिक मारे जा रहे हैं। डॉ. तंवर रविवार को चौपटा में सुनील बेनीवाल जमाल की ओर से आयोजित सत्ता परिवर्तन रैैली को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सुनील बेनीवाल ने हलका ऐलनाबाद की मांगों का मांग पत्र पढ़ा और डॉ अशोक तंवर को सौंपा। कांग्रेस अध्यक्ष का सम्मान का प्रतीक हल भेंट किया गया और रैली में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।अशोक तंवर ने कहा कि किसान फसल के मुआवजे के लिए काफी समय से आंदोलनरत हैं वहीं बेमौसम बारिश ने उन पर फिर कहर बरपा दिया है।

सरकार फसलों की विशेष गिरदावरी नहीं करवा रही जिससे किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने आ रहे यूपी के किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उन पर लाठियांं बरसाई गईं। इसी प्रकार कभी गेस्ट टीचर्स पर तो कभी आंगनवाड़ी वर्कर्स पर लाठियां भांजी जा रही हैं। देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि बड़ी-बड़ी डिग्रियां रखने वाले युवक ग्रुप डी की नौकरियों के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों के फार्म भरवाए गए हैं उनसे मकानों के बदले पैसे की मांग की जा रही है जबकि कांग्रेस के राज में राजीव गांधी आवास योजना के तहत उन्होंने लोगों को आवासों के प्रमाण पत्र तक भी दे दिए थे। दुर्भाग्यवश कांग्रेस की सरकार नहीं रही और मोदी सरकार हाउसिंग फॉर आल के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है।

उन्होंने केंद्र की उज्ज्वला योजना को ढकोसला बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों में से 98.3 प्रतिशत लोग गैस रिफिलिंग भी नहीं करवा पा रहे। कांग्रेस नेता ने कहा कि चीन और पाकिस्तान का विरोध करने वाली भाजपा के राज में पाकिस्तान से चीनी और सीमेंट आयात की जा रही है तो चीन से सरदार पटेल की मूर्ति बनवाई जा रही है। एक के बदले दस सिर लाने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने सैनिकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। हर रोज सीमा पर हमारे जवान मारे जा रहे हैं मगर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती। इनेलो की गोहाना रैली पर टिप्पणी करते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि इनेलो एक डूबता हुआ जहाज है। आने वाले चुनावों में इनके बस्ते उठाने वाले भी कम पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी।

केन्द्र और हरियाणा की सरकार केवल हवा में ही तैरती रही 4 सालों में : अशोक तंवर

हरियाणा में भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है और बूथ सहयोगी बनाए जा रहे हैं। पूरी ताकत के साथ कांग्रेस सत्ता संग्राम में उतरेगी।उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को यह अभियान सभी जिलों में शुरू किया जायेगा और एक जिले के समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। अभियान के मुख्य बिंदुओं में मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करने तथा अन्य महत्वपूर्ण मामलों से सम्बद्ध प्रचार सामग्री बांटना शामिल होगा। अन्य बिंदुओं में सदस्यता अभियान, विशेष 18 से 21 वर्ष के युवाओं को पार्टी सदस्य बनाना, घर-घर जाकर पार्टी के लिए फंड एकत्र करना तथा स्थानीय नेताओं तथा प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची बनाना शामिल होंगे।

एकत्र किए गए डाटा को कांग्रेस पार्टी के ‘शक्ति अभियान’ से जोड़ा जायेगा ताकि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी से सीधा संवाद हो सके।इस मौके पर पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, होशियारी लाल शर्मा, ओम प्रकाश केहरवाला, आनंद बियाणी, कुलदीप गदराना,नवीन केडिया, कुलदीप गदराना,र मन सर्राफ, सुरजीत भावदीन, श्याम लाल मेहता,सुभाष जोधपुरिया, केहर सिंह कंबोज, अनिल शर्मा, प.कर्म चंद शर्मा, देवेंद्र सोनी, राजेश खत्री, गोपाल कंबोज, बलजीत बेनीवाल, राजिंदर धुकड़ा, बूटा सिंह थिंद, प्रदीप पूनिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।