बीजेपी ने धनबल से जीती राज्यसभा की सीट : सुरजेवाला - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बीजेपी ने धनबल से जीती राज्यसभा की सीट : सुरजेवाला

NULL

तावडू : नगर के मौहम्मदपुर रोड पर स्थित मालती वाटिका में शनिवार को किसान खेत मजदूर कांग्रेस गुरुग्राम चेयरमैन सतबीर गुर्जर द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राज्यसभा की सीट बीजेपी ने धनबल व्यस्तता बल के आधार पर ली है। लेकिन जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम तुडवाना व झगड़वाना है, लेकिन कांग्रेस का काम जोडऩा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में मंत्री के जूतों में दाल बट रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गोरखपुर व फू लपुर की जनता ने बीजेपी को हराकर एक संदेश दिया है। वही राज्यसभा की सीट पर कब्जा बीजेपी ने धन बल व विधायकों को रोककर किया है। लेकिन सत्ता बल व धनबल से ऊपर जनता का बल होता है । इसका असर 2019 के चुनाव में जनता ही उसका जवाब देगी।

सुरजेवाला ने किसानों की समस्याएं उठाते हुए भाजपा सरकार को किसान विरोधी कहा। उन्होंने मोदी सरकार पर अहंकार और झूठ का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 4 साल से किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान विरोधी भाजपा सरकार किसानों की एक नहीं सुन रही, जिससे किसानों की लगातार मौतें हो रही हैं। इस सरकार में किसानों पर लगातार अत्याचार बढते जा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आज हरियाणा से कंपनियां गुजरात में जा रही है डीएमसी के प्रोजेक्ट व मारुति कंपनी हरियाणा में रहती है तो लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण के लोगों के साथ सरकार अन्याय कर रही है इस क्षेत्र को उन्होंने ग्रहण लगा दिया है। इसी के चलते बहुत जल्द कांग्रेस महेंद्रगढ़, पलवल, सोहना व रेवाड़ी में एक व्यापक संघर्ष शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली का मुख्य उद्देश्य किसानों और नौजवानों के मन की बात को उजागर करना है। बीजेपी का काम लोगों को झगड़ा वाला आपसी भेदभाव कराना है । लेकिन कांग्रेस ने हमेशा लोगों को जोडऩे का काम किया है। आज सरसों बेचने वाले किसानों को पूरी तरह से भाव नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कॉलेज व अस्पताल की बहुत जरूरत है। सत्ता आने के बाद यहां के लोगों की जो मलकीत की जमीन परिषद के पास है उसे उन लोगों को भी वापस दिया जाएगा। इस दौरान रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुुंचे और मौहम्मदपुर रोड पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। रैली को लेकर कांग्रेस समर्थकों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

सुरजेवाला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा की प्रदेश में शासन व प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। विधायक व मंत्री एक दूसरे की बात नहीं सुनने की बात कहकर जनता का काम नहीं कर रहे है। जबकि सीएम साहब अफ सरों पर काम नहीं करने का अक्सर टीकरा फोड़ते रहे है। उन्होंने कहा जनता ने राहुल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मौका दिया, तो दक्षिण हरियाणा को विकास में प्राथमिकता देकर यहां का अग्रणी विकास कराया जायेगा। सुरजलेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के चार वर्षों में हरियाणा तीन बार जला है। जिसमें अनेकों लोगों की जानें चली गईं। भाजपा ने केवल झूठ व लूट और फूट की राजनीति की है। सुरजेवाला ने कहा की दक्षिण हरियाणा में उधोग पलायन कर रहे है। मारूती की समय डिजायर कार फैक्ट्री में हर साल 20 लाख कार बनती है।

यहां पर हजारों नौजवान रोजगार कर रहे है। लेकिन इन फैक्ट्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा से गुजरात ले जाकर यहां के नौजवानों के रोजगार को छीनने चाहते है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समर्थित बसपा राज्यसभा उम्मीदवार की हार के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा की कुछ विधायकों को वोट डालने से रोका गया। इस दौरान पूर्व मंत्री एसी चाधरी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र फोगाट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व सचिव संजय छोंकर, मीना देसवाल, महिला कांगे्रस प्रदेश अध्यक्षा सुमित्रा चौहान, सुमन दहिया, कर्नल राजेन्द्र सिंह, स्तेन्द्र कौर, पुरशोतम यादव, कपिल चौहान, विक्रम खटाना, जय प्रकाश, नरेन्द्र खटाना, चन्द्रकला, अजरूदीन, संजय खटाना आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– नरेश मैहंदीरत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।