लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व सीएम को दी खुली चुनौती

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा पौने चार साल के दौरान मनोहर लाल जितने लोगों के बीच रहे हुड्डा कभी नहीं रहे वे तो सिर्फ दिल्ली दरबार में हाजरी लगाने लगे रहे।

रोहतक : हरियाणा के वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पौने चार साल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जितने लोगों के बीच रहे है पूर्व सीएम हुड्डा कभी नहीं रहे वे तो सिर्फ दिल्ली दरबार में हाजरी लगाने लगे रहे। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा को लूटने का जो काम किया है, उन सारे मामलो की जांच चल रही है और कुछ मामले अदालत में है व सच्चाई सामने आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर पटलवार करते हुए वितमंत्री ने कहा कि पंजाब में जाते है तो पंजाब के पानी के लिए रोते है और हरियाणा के हिस्से की दुआई नहीं देते है। उन्होंने कहा कि चंद वोटो के लिए हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब में गिरवी रख कर आते है और अब वे किस मुंह से इस तरह की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक गैर जिम्मेदार राजनीतिज्ञ है।

चितमंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान हरियाणा को एक नंबर होने के आंकडे विधानसभा के पटल पर रखे। उन्होंने कहा कि हुड्डा जिस तरह से दावा कर रहे है, उससे लगता है कि प्रदेश की राजनीति में एक झूठा गैंग ऑपरेट कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान गरीब किसान को जमीन देने के लिए मजबूर करना, नोटिस देकर नोटिस वापिस लेना यह हजारो करोडो रूपये का खेल पूर्व सीएम करते थे और हमने इस तरह के खेल नहीं सिखे है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु रोहतक पहुंचे और अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि दस साल जब कांग्रेस सता में थी तो इनके नेताओं को उस वक्त दिल्ली से फुर्सत नहीं मिली और जनता के नकारने के बाद नए नए नारे लेकर जनता के बीच जा रहे है, जबकि इनको पता है कि जनता का समर्थन इनसे खत्म हो चुका है, अब जनता भी इनसे जबाव मांगेगी की दस साल के शासनकाल के दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की, 24 घंटे बिजली क्यों नहीं दी, पानी क्यो नहीं दिया।

कांग्रेस समाज को तोड़ने और बीजेपी जोड़ने वाली पार्टी : कैप्टन अभिमन्यु

उन्होंने कहा कि यह केवल झूठे नारे लगाने वाले लोग है और यही लोग हरियाणा में आग लगाने व प्रदेश के भाईचारे को तोडऩे वाले है, जिसे जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व सीएम विधानसभा पटल पर वे आंकडे रखे जिसमें वे दावा कर रहे है कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान हरियाणा नंबर वन पर था। यहां तक कि अगर वे खुली बहस करने को तैयार है तो पूर्व सीएम जगह व समय निश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान नवजात शिशु की मौत के मामले में जांच चल रही है और जल्द ही सच सामने आएगा। एसवाईएल को लेकर उन्होंने कहा कि इनेलो इसलिए हल्ला कर रही है कि कही हरियाणा के लोगों को एसवाईएल का पानी न मिल जाए, अगर इनेलो की नियत साफ होती तो कई साल पहले ही प्रदेश को एसवाईएल का पानी मिल जाता है, अब इनेलो पेंच फसाने के चक्कर में है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बहिष्कार के निर्णय पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा किलोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और कहीं पर आने व जाने को लेकर भी सबको स्वतंत्रता है।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।