BREAKING NEWS

भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾

सरपंच व ग्रामीणों के सहयोग से चलाया सफाई अभियान

रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम

हिसार: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने राज्य सरकार एवं परिवहन अधिकारियों को चेतावनी दी है वह रोडवेज कर्मचारियों को बार-बार आंदोलन के लिए उकसाना बंद करें। कमेटी के अनुसार भीषण गर्मी के मौसम में चक्का जाम या हड़ताल आदि करके रोडवेज कर्मचारी यात्रियों को परेशान करने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन राज्य सरकार की दोगली नीति व अधिकारियों द्वारा निजी बसों को टाइम देने के कारण रोडवेज कर्मचारी किसी भी समय चक्का जाम कर सकते हैं।

वीरवार सुबह के घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए रोडवेज नेता दलबीर किरमारा एवं रमेश सैनी ने बताया कि एक निजी बस ने सुबह लगभग 6 बजे काऊंटर नंबर एक से सवारियां उठाई थी और उसे 9.38 बजे फिर उसी काऊंटर से सवारियां उठानी थी। जब वह निजी बस आई तो बस मालिकों को समझाया गया कि 16 मई को विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की यृूनियनों से बातचीत है और उसके बाद इस मसले का हल निकल सकता है, इसलिए निजी बस संचालक जल्दबाजी करने की बजाय बैठक के दिन का इंतजार करें। निजी बसों को आता देखकर रोडवेज की सातों यूनियनों के पदाधिकारी व कर्मचारी एकत्रित हो गये, लेकिन निजी बस मालिकों ने यूनियनों का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया, जिस पर मजबूर होकर रोडवेज यूनियनों को कुछ देर के लिए चक्का जाम करना पड़ा।

बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार, डीएसपी व अन्य अधिकारियों के हस्तक्षेप से निजी बसों को बस अड्डे से निकाला गया और रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम खोल दिया।दलबीर किरमारा एवं रमेश सैनी ने कहा कि सरकार की दोगली नीति एवं अधिकारियों की मनमर्जी ही कर्मचारियों को आंदोलन के लिए उकसा रही है। एक तरफ तो मंत्री ने यूनियनों से 13 अप्रैल को समझौता किया था कि सरकार प्राइवेट परिवहन नीति वापस लेने की शपथ पत्र हाईकोर्ट में देगी, लेकिन शपथ पत्र संशोधन का दे दिया, यूनियन ने फिर आंदोलन व एसीएस के घेराव का अल्टीमेटम दिया तो फिर से बातचीत का निमंत्रण दे दिया गया लेकिन बीच-बीच में सरकार एवं अधिकारियों द्वारा गड़बड़ की जा रही है, और यदि इस गड़बड़ का नतीजा हड़ताल या चक्का जाम के रूप में निकलता है तो इसके लिए सरकार की दोगली नीति व अधिकारियों की मनमर्जी ही जिम्मेवार होगी।

उन्होंने विभाग की सभी यूनियनों की एकजुटता को ऐतिहासिक बताते हुए कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे विभाग, कर्मचारी व जनहित में एकजुट रहें। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रोडवेज नेता सरबत सिंह पूनिया, रामसिंह बिश्नोई, राजपाल नैन, सतपाल डाबला, रमेश माल, बहादुर संडवा, जयभगवान बड़ाला, कुलदीप पाबड़ा, दर्शन जांगड़ा सहित अन्य नेता व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

- राज